अब रक्षाबंधन पर CM केजरीवाल ने महिलाओं को दिया गिफ्ट, फ्री में कर सकेंगीं DTC व क्‍लस्‍टर बसों में सफर

डीटीसी और क्लस्टर
महिलाओं के लिए ऐलान करते अरविंद केजरीवाल।

आरयू वेब टीम। अपनी अलग तरह की राजनीत से पहचान बना चुके दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रक्षाबंधन के मौके पर एक बड़ा ऐलान किया है। दिल्‍ली के सीएम ने आज दिल्‍ली के छत्रसाल स्टेडियम में आयोजित स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम में दिल्‍ली परिवहन निगम (डीटीसी) और क्‍लस्‍टर की बसों में महिलाओं के मुफ्त में सफर करने की घोषणा की है। सीएम की इस घोषणा के साथ ही 29 अक्टूबर यानि भैया दूज से महिलाएं डीटीसी और क्लस्टर बसों में फ्री में सवारी करने लगेंगी।

यह भी पढ़ें- केजरीवाल सरकार का ऐतिहासिक फैसला, दिल्ली में दो सौ यूनिट तक बिजली खर्च करने पर नहीं देना होगा बिल

आज महिलाओं के लिए इस महत्‍वपूर्ण ऐलान से पहले केजरीवाल ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि रक्षाबंधन के दिन, मैं अपनी बहनों को यह उपहार देना चाहता हूं कि यहां की सभी डीटीसी और क्लस्टर बसों में वह 29 अक्टूबर से मुफ्त सवारी कर पाएंगी। जिसमें उनकी सुरक्षा सुनिश्चित की जाएगी।

यह भी पढ़ें- दिल्ली वालों के लिए खुशखबरी, CM केजरीवाल का ऐलान, कच्ची कॉलोनियों में होगी रजिस्ट्री

बताते चलें कि बीते तीन जून को दिल्‍ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने इस बात की घोषणा की थी कि दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार दिल्ली में महिलाओँ के लिए राज्य की बसों में मुफ्त सवारी कराएगी। मुख्यमंत्री ने कहा था कि यह कदम सार्वजनिक बसों में महिलाओं की सुरक्षा के मद्देनजर उठाया गया है। इस योजना को दो से तीन महीनों में लागू करने की बात कही गयी थी।

यह भी पढ़ें- केजरीवाल का दिल्‍लवासियों को फिर बड़ा तोहफा, बिजली-पानी के बाद इंटरनेट भी कर दिया मुफ्त