आरयू ब्यूरो, लखनऊ। सोमवार को हर्षोल्लास के साथ सूबे की राजधानी में बकरीद (ईद-उल-अजहा) का त्योहार मनाया जा रहा है। वहीं इस बीच सीएम योगी आदित्यनाथ, बसपा सुप्रीमो मायावती, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव समेत तमाम दिग्गज नेताओं ने प्रदेश भर के लोगों को बकरीद की मुबारकबाद दी है।
आज उत्तर प्रदेश की जनता को बकरीद की बधाई देते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि ईद-उल-अज़हा का त्योहार सभी को मिल जुलकर रहने तथा सामाजिक सद्भाव बनाए रखने की प्रेरणा प्रदान करता है। साथ ही सीएम ने त्योहार को शांति व आपसी सद्भाव के साथ मनाने की अपील भी की है।
वहीं यूपी की पूर्व सीएम मायावती ने बकरीद की बधाई देते हुए कहा कि समस्त देशवासियों व खासकर यूपी के मुस्लिम समाज के हर उम्र के लोगों को ईद-उल-अज़हा की दिली मुबारकबाद। वहीं उन्होंने ये भी कहा कि इस मौके पर केंद्र व राज्य सरकारों से मांग है कि वे सर्वसमाज के करोड़ों गरीबों व बेरोजगारों आदि की तरक्की व खुशहाली के लिए जरूर ठोस कदम उठायें।
संबंधित खबर- बकरीद-रक्षाबंधन से पहले SSP की खुली चेतावनी, Facebook-WhatsApp से घोला समाज में जहर तो पहुंचा देंगें जेल, ग्रुप Admin के लिए भी जारी किए निर्देश
इसके अलावा सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ईद-उल-अज़हा को त्याग, बलिदान एवं समर्पण का पर्व बताते हुए बधाई दी है। साथ ही उन्होंने कहा कि यह पर्व परस्पर सद्भाव और सहयोग का संदेश देता है। हमें यह दिन मिल-जुलकर सौहार्द के साथ मनाना चाहिए।
ईदगाह पहुंचें डिप्टी सीएम
वहीं बकरीद की नमाज के मौके पर ऐशबाग स्थित ईदगाह पहुंचें उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने भी सभी को बधाई दी। उन्होंने कहा कि यह एतिहासिक स्थल है। हम ईदगाह में खड़े हैं दूसरी ओर रामलीला मैदान है। ये हिंदू-मुस्लिम भाईचारा की मिसाल है। हमें सिर्फ देश की तरक्की के लिए सोचना है और काम करना है। जब देश तरक्की करेगा तो हमारी तरक्की भी होगी।
इस दौरान मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली, कमिश्नर अनिल गर्ग, डीएम कौशलराज शर्मा, आइजी रेंज एसके भगत, एसएसपी कलानिधि नैथानी के अलावा पुलिस व प्रशासन के तमाम अधिकारी व बड़ी संख्या में सुरक्षाबल भी ऐशबाग में मौजूद रहा।