दिल्‍ली-लाहौर मैत्री बस सेवा अब भारत की ओर से भी हुई रद्द

दिल्ली-लाहौर बस सेवा
फाइल फोटो।

आरयू वेब टीम। जम्‍मू-कश्‍मीर से धारा 370 हटने के बाद से भारत-पाकिस्‍तान के बीच विवाद गहराता जा रहा है। पाक के बस व ट्रेन सेवा रोकने के बाद अब भारत ने भी पाक को अपने अंदाज में जवाब दिया है। देश की राजधानी दिल्‍ली के परिवहन निगम (डीटीसी) ने सोमवार को दिल्ली-लाहौर बस सेवा रद्द कर दी है।

आज इसकी जानकारी परिवहन निगम के एक अधिकारी ने मीडिया को दी है। वहीं इससे पहले पाकिस्तान ने भारत द्वारा जम्मू-कश्मीर का विशेष राज्य का दर्जा समाप्त किए जाने के बाद इस बस सेवा को बंद करने का फैसला किया था। पाकिस्तान के एक वरिष्ठ मंत्री ने शनिवार को इस मैत्री बस सेवा को सोमवार से निलंबित करने का ऐलान किया था।

यह भी पढ़ें- जम्‍मू-कश्‍मीर से धारा 370 हटने से बौखलाए पाकिस्तान ने रोकी समझौता एक्सप्रेस

वहीं डीटीसी की ओर से बताया गया है कि डीटीसी की एक बस सोमवार को सुबह छह बजे लाहौर के लिए रवाना होने वाली थी, लेकिन पाकिस्तान द्वारा बस सेवा निलंबित करने के निर्णय के कारण बस रवाना नहीं की गयी है। डीटीसी के बयान में ये भी कहा गया है कि पाकिस्तान के पर्यटन विभाग ने शनिवार को टेलीफोन करके डीटीसी को सोमवार से बस सेवा निलंबित करने की सूचना दी थी।

यह भी पढ़ें- धारा 370 व 35A पर देशवासियों से बोले PM मोदी, भावनाएं भड़काने के लिए पाकिस्तान शस्‍त्र की तरह करता था इनका इस्‍तेमाल

बताते चलें कि लाहौर के लिए आखिरी बस शनिवार सुबह दिल्ली से रवाना हुई थी जिसमें दो यात्री थे। वापसी में उसी दिन वह बस 19 यात्रियों को लेकर शाम को दिल्ली पहुंची थी। रविवार को बस नहीं चली थी।

उल्‍लेखनीय है कि दिल्ली-लाहौर बस सेवा फरवरी 1999 में शुरू हुई थी, लेकिन 2001 में हुए संसद पर आतंकवादी हमले के बाद इसे निलंबित कर दिया गया था। जिसके बाद साल 2003 जुलाई में यह फिर शुरू हुई थी।