सिद्धू मूसेवाला के घर पहुंचे राहुल गांधी ने दी परिजनों को सांत्वना

सिद्धू मूसेवाला

आरयू वेब टीम। कांग्रेस नेता और लोकसभा सांसद राहुल गांधी ने मंगलवार को पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला के पैतृक गांव जाकर उनके परिजनों से मुलाकात की। उनके साथ पंजाब कांग्रेस प्रमुख अमरिंदर सिंह वाड़िंग और प्रताप सिंह बाजवा भी मूसा गांव पहुंचे। राहुल ने सिद्धू के पिता को गले लगाकर सांत्वना दी।

वहीं सिद्धू के पिता के साथ राहुल की तस्वीर साझा करते हुए कांग्रेस के आधिकारिक हैंडल से लिखा कि पार्टी दुख की इस घड़ी में परिजनों के साथ है। कांग्रेस ने अगले ट्वीट में लिखा कि कांग्रेस परिवार न्याय दिलाने के लिए एकजुट होकर लड़ेगा। साथ ही कहा गया कि ‘कांग्रेस का इतिहास बलिदानों से भरा हुआ है। इसलिए हम समझते हैं- अपनों को खोने का दर्द।’

इस बीच कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने पंजाब के राज्यपाल से मिलकर इस हत्याकांड की जांच केंद्रीय एजेंसियों से करवाने की मांग की है। कांग्रेस की मांग है कि मूसेवाला की हत्या की जांच केंद्रीय जांच ब्यूरो या राष्ट्रीय जांच एजेंसी द्वारा होनी चाहिए। सिद्धू के परिवार ने भी मामले की केंद्रीय ऐजेंडा से जांच की मांग उठाई है और इसे लेकर गृह मंत्री अमित शाह को पत्र भेजा है।

यह भी पढ़ें- लोकप्रिय गायक व कांग्रेस नेता सिद्धू मूसेवाला को हत्‍यारों ने घेरकर किया गोलियों से छलनी, कल ही AAP सरकार ने हटाई थी सुरक्षा

गौरतलब है कि इसी साल हुए पंजाब विधानसभा चुनाव में सिद्धू ने कांग्रेस की टिकट पर मानसा से चुनाव लड़ा था, लेकिन जीत हासिल नहीं कर पाए थे।

बता दें कि सिद्धू मूसेवाला की रविवार को मानसा जिले के जवाहरके गांव जाते वक्त गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। वो अपने दो दोस्तों के साथ जीप से जा रहे थे, तभी अन्य गाड़ियों से आए हमलवारों ने उन्हें घेर कर उनकी जीप पर गोली बरसाना शुरू कर दिया। रिपोर्ट्स के अनुसार, हमलावरों ने लगभग 30 राउंड गोलियां चलाईं। हमले में सिद्धू की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनके दोस्त घायल हो गए थे।

यह भी पढ़ें- सिद्धू मूसेवाला मर्डर केस में पहली गिरफ्तारी, आरोपित पांच दिन की पुलिस रिमांड में गया भेजा