हिंदू महासभा की राष्ट्रीय सचिव पूजा शकुन पर FIR दर्ज, जुमे की नमाज को की थी प्रतिबंधित करने मांग

पूजा शकुन पांडे

आरयू ब्यूरो, लखनऊ/अलीगढ़। हिन्दू महासभा की राष्ट्रीय सचिव डॉ. पूजा शकुन पांडे के खिलाफ अलीगढ़ में जुमे की नमाज पर प्रतिबंध लगाने वाली मांग पर केस दर्ज कर लिया गया है, जिसमें पूजा के खिलाफ सांप्रदायिक बयान और विभिन्न समूहों के बीच शत्रुता को बढ़ावा देने का मामला है। साथ ही नगर के मजिस्ट्रेट की ओर से पूजा के खिलाफ नोटिस भी जारी किया गया। जिसका जवाब देते हुए पूजा शकुन ने कहा कि, अगर सच बोलने से किसी की भावनाएं आहत हुई हों तो उन्हें खेद है।

इस संबंध में अलीगढ़ के एसएसपी कलानिधि नैथानी ने मंगलवार को जानकारी देते हुए कहा कि पूजा शकुन पांडे (हिंदू महासभा की राष्ट्रीय सचिव) द्वारा दिए गए विवादित बयान के अंतर्गत थाना गांधी पार्क में आइपीसी की धारा 153 ए, 153बी, 295ए, 298, 505 के तहत एफआइआर दर्ज की गई है।

गौरतलब है कि अलीगढ़ प्रशासन द्वारा मिली जानकारी के अनुसार, डॉ. पूजा शकुन पांडे ने सोशल मीडिया पर विवादित बयान साझा किया है। पांडे ने एक ज्ञापन के जरिए मांग की थी कि जुमे की नमाज पर लोगों के इकट्ठे होने पर प्रतिबंध लगाया जाए।

वहीं पूजा शकुन पांडे द्वारा दिया गया यह बयान सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो गया था। उस बयान के बाद ही उन पर थाना गांधी पार्क में मामला दर्ज कर भेजे नोटिस में लिखा गया है कि आपके द्वारा ज्ञापन प्रस्तुत करने से पूर्व मीडिया के समक्ष जो बयान दिए गए हैं, उससे प्रथम दृष्टया धार्मिक उन्माद फैलाने का कुत्सित प्रयास किया गया है। आपके ही द्वारा सोशल मीडिया पर इस वीडियो क्लिप को अपलोड किया गया, जिसमें अनेक व्यक्तियों की प्रतिक्रियाएं भी आई हैं।

यह भी पढ़ें- भारी विरोध के बाद BJP से निकाले गए नूपुर शर्मा व नवीन जिंदल, शब्‍द लिए वापस

बता दें कि, जनपद में धारा 144 लागू की गई है। जिसके अनुसार, जिसमें नियम विरुद्ध भीड़ इकट्ठा करने बिना अनुमति के कार्यक्रम करने एवं किसी भी धार्मिक समुदाय की भावनाओं को भड़काने वाली बयानबाजी करने से निषिद्ध किया गया है। इसके बावजूद भी आपके द्वारा न केवल मीडिया में आपत्तिजनक बयान दिए गए, बल्कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इस वीडियो क्लिप को भी वायरल कर दिया गया।

यह भी नढ़ें- PM मोदी-राष्ट्रपति दौरे के बीच BJP प्रवक्ता के बयान के विरोध में कानपुर में दुकान बंद करा रहे एक समुदाय की दूसरे से भिड़त, चलें पत्थर, गोली व बम, 18 गिरफ्तार