छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में पांच नक्सलियों को किया ढेर, दो जवान घायल

छत्तीसगढ़
(फाइल फोटो)

आरयू वेब टीम। 

छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित नारायणपुर जिले में शनिवार को सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में पांच नक्सलियों को मार गिराया है, जबकि इस मुठभेड़ में सुरक्षाबल के दो जवान घायल हो गए हैं। दोनों घायल जवान जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी) के हैं। नक्सलियों के साथ मुठभेड़ खत्म हो गई है।

यह भी पढ़ें- महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में नक्सलियों का सेना के काफिले पर हमला, 15 जवान शहीद, 27 गाड़ियां भी फूंकीं

पुलिस महानिदेशक डी एम अवस्थी ने कहा, ‘यह एनकाउंटर नारायणपुर जिले के ओरछा थाने से लगभग 20 किलोमीटर दूर स्थित धुरबेड़ा गांव के पास जंगल में सुबह छह बजे हुआ। अवस्थी ने स्‍थानीय मीडिया को बताया कि पुलिस को जानकारी मिली थी कि ओरछा थाना क्षेत्र में नक्सलियों का प्रशिक्षण शिविर है, जिसके बाद डीआरजी के दल को वहां रवाना किया गया। दल जब धूरबेड़ा गांव के जंगल में पहुंचा तो नक्सलियों ने सुरक्षाबलों पर गोलीबारी शुरू कर दी, जिसका सुरक्षाबलों ने भी मुंह तोड़ जवाब दिया।

यह भी पढ़ें- औरंगाबाद: पुलिस-नक्सलियों के बीच मुठभेड़, 500 राउंड फायरिंग, चार नक्सली ढेर

करीब डेढ़ घंटे तक चली, जिसके बाद तलाशी अभियान के दौरान घटनास्थल से पांच नक्सलियों के शव बरामद किए गए। इसके अलावा हथियारों का एक बड़ा जखीरा भी जब्त किया गया है। डीआरजी के दो जवानों को बंदूक की नोक से चोटें आई है। जिनके नाम राजू नेताम, सोमारू गोटा बताए जा रहे हैं। घायल जवानो से साथ मृत पांचों नक्सलियों के शव को जिला मुख्यालय लाया जा रहा है। वर्दीधारी नक्सलियों की शिनाख्त की जा रही है।

यह भी पढ़ें- छत्तीसगढ़: सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में तीन महिलाओं समेत चार नक्सलियों को मार गिराया, हथियार भी बरामद