आरयू ब्यूरो, लखनऊ। आज दो महापुरुषों की जयंती पर उनको नमन करता हूं। अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने की दिशा में आज सदन चर्चा कर रहा है। संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा निर्धारित लक्ष्य विजन 2030 को 16 गोल उत्तर प्रदेश में लागू होने हैं, इस पर हम समान रूप कार्य करेंगे।
उक्त बातें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के अवसर पर बुधवार से शुरू विधानमंडल के विशेष सत्र को संबोधित करते हुए कही। इस दौरान योगी ने विपक्ष पर हमला करते हुए कहा कि आश्चर्य है कि सतत विकास लक्ष्य पर चर्चा की घड़ी आई है उस समय विपक्ष का गैरहाजिर रहना इस सदन की अवमानना के साथ गरीबों और बापू का अपमान है। योगी ने आगे कहा गांधी जी ने जिन आदर्शों और मूल्यों को सबके सामने रखा आज कांग्रेस उसका बहिष्कार कर रही है। हमारे विपक्ष के मित्रों ने विकास से मुंह मोड़ा है इसीलिए जनता उनका साथ नहीं दे रही है।
यह भी पढ़ें- यूपी विधानसभा के विशेष सत्र का बहिष्कार करेगी कांग्रेस: अजय कुमार
गौरतलब है कि संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा निर्धारित लक्ष्य विजन 2030 में गरीबी उन्मूलन, भुखमरी समाप्त करना, सबका स्वस्थ जीवन, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, लैंगिक समानता, सुरक्षित जल व स्वच्छता का सतत प्रबंधन, किफायती, सतत एवं आधुनिक ऊर्जा, आर्थिक विकास, उद्यमिता अभिनवीकरण एवं अवस्थापना, असमानता कम करना, समावेशी एवं सुरक्षित शहर, सतत उपभोग एवं उत्पादन, जलवायु परिवर्तन, भूमि पर जीवन, शांतिपूर्ण एवं समावेशी संस्थाओं का निर्माण।
उससे पहले मुख्यमंत्री ने महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर शहर को सिंगल यूज प्लास्टिक से मुक्त कराने के लिए ‘प्लास्टिक कचरा संग्रह श्रमदान’ कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस दौरान उनके साथ मंत्री बृजेश पाठक, महेंद्र सिंह, आशुतोष टंडन व मेयर संयुक्ता भाटिया भी मौजूद थी।