आरयू वेब टीम। दिल्ली के आइटीओ स्थित सेल्स टैक्स के दफ्तर में गुरुवार सुबह भीषण आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। घटना की जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड की पांच गाड़ियां मौके पर पहुंची हैं और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। वहीं दो कर्मचारी घायल हो गए है, जिन्हे नजदीकी हॉस्पिटल ने भर्ती करवाया गया है।
यह भी पढ़ें- मुंबई ONGC प्लांट में लगी भीषण आग, चार की मौत, कई घायल
यह आग सेल्स टैक्स ऑफिस के 13वीं मंजिल पर स्थित 115 रूम नंबर में लगी थी। आग की सूचना दिल्ली दमकल मुख्यालय को सुबह करीब 8.36 बजे मिली। दिल्ली दमकल सेवा के निदेशक विपिन कैंटल ने बताया, ‘आग 13वीं मंजिल पर स्थित एक छोटे कमरे में लगी थी। धुंआ उठने पर आग लगने का पता चला, जिस कमरे में आग लगी, वह बहुत ही छोटा है। इस कमरे में दफ्तर का ही सामान रखा रहता है।’
यह भी पढ़ें- गोमतीनगर के फ्लाइंग सॉसर कैफे में लगी भीषण आग, लाखों रुपए का सामान खाक
कैंटल ने बताया कि आग लगने की वजह शॉर्ट-सर्किट सामने आई है। हालांकि विस्तृत जांच अभी जारी है। आग पर अब पूरी तरह से काबू पा लिया गया है। कैंटल के मुताबिक, ‘जिस वक्त आग लगने की घटना घटी, उस समय कमरा बंद था। ऑफिस भी नहीं खुला था।’