मुंबई ONGC प्लांट में लगी भीषण आग, चार की मौत, कई घायल

ओएनजीसी
ओएनजीसी के एलपीजी प्लांट में लगी आग।

आरयू वेब टीम। 
महाराष्ट्र के उरण स्थित ओएनजीसी के एलपीजी प्लांट में मंगलवार को भीषण आग लग गई है। आग में झुलसकर चार लोगों की मौत हो गई है, जबकि कई लोग घायल बताए जा रहे हैं। हालांकि काफी मशक्‍कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया है और वहां मौजूद व लोगों को सुरक्षित स्थान पर ले जाया गया है।

बताया जा रहा है कि आज सुबह करीब सात बजकर 20 मिनट पर प्लांट में धमाके की तेज आवाज आई। जिसमें झुलसकर चार मजदूरों की मौत हो गई है। वहीं घायलों इलाज के लिए अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल अभी तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है। घटनास्‍थल पर राहत और बचावकर्मी मौजूद हैं। घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें- लखनऊ-अयोध्या हाइवे पर तेल से भरा टैंकर पलटा, विस्‍फोट के साथ लगी भीषण आग, CFO, FSO समेत 13 झुलसे

दुर्घटना की पुष्टि करते हुए ओएनजीसी ने अपने अधिकारिक ट्विटर पर लिखा, ‘उरण तेल और गैस प्रसंस्करण संयंत्र में आज सुबह स्ट्रॉर्म वाटर ड्रेनेज में आग लग गई। ओएनजीसी अग्निशमन सेवा और संकट प्रबंधन टीम ने तुरंत इसपर कार्रवाई की। आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है। इसका तेल प्रसंस्करण पर कोई फर्क नहीं पड़ा है। गैस को हजिरा प्लांट में डाइवर्ट कर दिया गया है। स्थिति का आकलन किया जा रहा है।’

यह भी पढ़ें- दिल्ली: करोलबाग के होटल में लगी भीषण आग, 17 की मौत, कई की हालत गंभीर

मालूम हो कि बीते शनिवार को भी महाराष्ट्र के धुले की केमिकल फ़ैक्टरी में धमाका हुआ था। ये धमाका इतना जबरदस्त था कि कई किलोमीटर दूर इसकी आवाज़ सुनाई दी। इस हादसे में 14 लोगों की मौत हो गई, जबकि 66 लोग घायल हुए थे।

यह भी पढ़ें- मुंबई के फोर्ट एरिया में बिल्डिंग में लगी भीषण आग, मौके पर दमकल की 18 गाड़ियां