आरयू ब्यूरो, लखनऊ। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने गुरुवार को शहादत दिवस के मौके पर रामप्रसाद बिस्मिल, अशफ़ाक उल्ला और रोशन सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए भाजपा सरकार पर निशाना साधा है। प्रियंका ने कहा कि इन शहीदों के इस साझी शहादत का महत्व आज तब और बढ़ जाता है जब सरकार में बैठे लोग धर्म की राजनीति का चश्मा लगाकर बैठे हैं।
कांग्रेस महासचिव ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से शहीदों को याद करते हुए ट्वीट कर कहा कि अशफाक और बिस्मिल के किस्से कुछ इस तरह के हैं कि शाहजहांपुर में उनके रिश्तेदारों ने उनसे कई बार पूछा कि आपका धर्म तो अलग-अलग है इतनी घनिष्ठता कैसे है आपके बीच।
यह भी पढ़ें- रैली में बोलीं प्रियंका, भारत से प्यार करते हैं तो उठाइये आवाज, नहीं तो संविधान हो जाएगा नष्ट
उन्होंने अपने अन्य ट्वीट में कहा कि जब दोनों जेल में थे तब अंग्रेजों की तरफ से अशफाक और बिस्मिल को धर्म का हवाला देकर आपस फूट डालने की कोशिश की गई और बोला गया कि अंग्रेजों की तरफ से गवाही दे दो। ..लेकिन दोनों के मन में सरफरोशी की तमन्ना थी और अपनी साझी विरासत का जुनून। वहीं प्रियंका गांधी ने देश के मौजूदा हालात पर कहा कि आज शहीदों को नमन करते हुए उनके इस संदेश को फैलाना और उसके साथ खड़े होना बहुत जरुरी है।
यह भी पढ़ें- जामिया में छात्रों पर पुलिस की बर्बर कार्रवाई के खिलाफ इंडिया गेट पर धरने पर बैठीं प्रियंका गांधी
साथ ही अपने एक अन्य ट्वीट में प्रियंका गांधी ने विरोध प्रदर्शन का जिक्र कर मोदी सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि मेट्रो स्टेशन बंद हैं, इंटरनेट बंद है। हर जगह धारा 144 है। किसी भी जगह आवाज उठाने की इजाजत नहीं है। जिन्होंने आज टैक्सपेयर्स का पैसा खर्च करके करोड़ों का विज्ञापन लोगों को समझाने के लिए निकाला है, वही लोग आज जनता की आवाज से इतना बौखलाएं हुए हैं कि सबकी आवाजें बंद कर रहे हैं। मगर इतना जान लीजिए कि जितना आवाज दबाएंगे उतनी तेज आवाज उठेगी।