आरयू ब्यूरो
लखनऊ। बोर्ड परीक्षा में नकल माफियाओं के वर्चस्व समाप्त करने के लिए आज उप मुख्यमंत्री डा. दिनेश शर्मा ने संयुक्त शिक्षा निदेशक एवं जिला विद्यालय निरीक्षक शिक्षा विभाग के जिम्मेदारों को निर्देश दिए। उन्होंने वीडियो क्रांसिंग के जरिए अधिकारियों से कहा कि हर हाल में नकल विहीन परीक्षा कराने के कड़े प्रबंध किए जाए।
यह भी पढ़े- एनडी तिवारी का हालचाल लेने लोहिया अस्पताल पहुंचे योगी
परीक्षा केन्द्रों पर नकल होने पर इसके लिए जिम्मेदार प्रबन्धक, प्रधानाचार्य समेत कक्ष निरीक्षक पर भी कड़ी कार्रवाई की जाए। निर्देश दिये जाने के बाद भी अगर किसी परीक्षा केंद्र पर उसका अनुपालन नहीं किया जा रहा है तो उस विद्यालय की मान्यता रद्द करने के साथ ही अन्य कार्रवाई भी हो।
श्री शर्मा ने कहा कि अधिकारी निष्पक्ष और नकल विहीन के साथ ही शुचितापूर्ण ढंग से परीक्षा कराने की व्यवस्था करें। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाशात नहीं की जाएगी।
इतना ही नहीं उन्होंने यह भी कहा कि अधिकारी अपने जिलों में डीएम के साथ ही पुलिस कप्तान का निरीक्षण कराएं। जनता के बीच बदनाम व अति संवेदनशील परीक्षा केंद्रों पर विशेष ध्यान दें।
यह भी पढ़े- एक क्लिक पर जानें, जीत के बाद मोदी ने कही कौन सी खास बातें
डिबार के साथ ही दोबारा परीक्षा कराये जाने की संस्तुति वाले परीक्ष केंद्रों के संबंध में तत्काल माध्यमिक शिक्षा परिषद सचिव व शिक्षा निदेशक को अवगत कराएं।
इसके अलावा माध्यमिक संस्कृत शिक्षा परिषद का पुनर्गठन भी जल्द से जल्द किया जाए। साथ ही योग, नैतिक खेल एवं शारीरिक शिक्षा को अनिवार्य विषय के रूप में शामिल किया जाए।