आरयू ब्यूरो, लखनऊ। नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) को लेकर एक ओर विरोध प्रदर्शन और विपक्ष द्वारा भाजपा सरकार को घेरने का दौर चल रहा है। वहीं दूसरी ओर रविवार को भाजपा के महासंपर्क अभियान के तहत रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सूबे की राजधानी लखनऊ पहुंचें थे। रक्षा मंत्री व लखनऊ के सांसद राजनाथ सिंह ने न सिर्फ आज लोगों से मुलाकात कर नागरिकता संशोधन कानून के बारे में उन्हें जानकारी दी, बल्कि विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि भाजपा सरकार व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जाति, धर्म व मजहब के हिसाब से भेदभाव नहीं करते हैं। भारत ने हमेशा वसुधैव कुटुंबकम का संदेश दिया है।
वहीं संपर्क महाअभियान के तहत सरोजनी नगर विधानसभा के आशियाना स्थित जस्टिस खेमकरन के आवास पहुंचें राजनाथ सिंह ने जस्टिस खेमकरन, जस्टिस भगवानदीन, जस्टिस एपी सिंह, समाजसेवी रेखा त्रिपाठी, डॉ. जेपी गुप्ता, सुधीर कुमार पूर्व डीआइजी सहित उपस्थित प्रबुद्ध वर्ग को नागरिक संशोधन अधिनियम पर पुस्तिका ‘‘नागरिकता (संशोधन) अधिनियम-2019 एक परिचय’’ एवं पत्रक ‘‘नागरिकता संशोधन-2019 महत्तवपूर्ण बिंदु’’ भेंट करते हुए कहा कि आप सब आगे बढ़कर आयें और देश में फैले इस भ्रम को दूर करें, हमारी पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी से लेकर बूथ अध्यक्ष तक आज से इस अभियान में लग गए हैं, जो घर-घर जाकर लोगों को इस अधिनियम के विषय में जागरूक करेंगें, यह अधिनियम कतई किसी की नागरिकता लेने वाला नहीं है।
संसद के समक्ष मेरे द्वारा ही रखा गया था नागरिक संशोधन बिल
उन्होंने आगे कहा कि इस बिल से पाकिस्तान, बांग्लादेश, अफगानिस्तान के अल्पसंख्यक जो भारत में शरणार्थी के रूप में रह रहे हैं उनको नागरिकता दी जाएगी। अब विपक्ष द्वारा देश में फैलाये जा रहे इस भ्रम को बंद होना चाहिए। इस नागरिक संशोधन बिल को संसद के समक्ष 2019 में मेरे द्वारा ही रखा गया था, जिसमें किसी भारतीय के हितों का कोई भी नुकसान नहीं है किसी जाति, धर्म व मजहब पर कोई प्रतिकूल प्रभाव नही पड़ेगा।
यह भी पढ़ें- #CAA: बवाल-आगजनी पर सीएम योगी सख्त, उपद्रवियों की संपत्ति जब्त कर की जाएगी भरपाई
साथ ही रक्षा मंत्री ने यह भी कहा कि यह कानून पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान के अल्पसंख्यक जो धर्म के आधार पर प्रताड़ित किए गए जिनमें मुख्यतः हिंदू, सिख, इसाई, जैन, बौद्ध, पारसी जनों को नागरिकता देने का प्राविधान है न कि किसी भारतीय से नागरिकता छीनने का। विपक्षियों द्वारा भ्रांति फैलायी जा रही है, राजनीति दलों पर सवाल उठाते हुए कहा कि क्या सच बोलकर राजनीति नही की जा सकती और एक धर्म विशेष के लोगों को भड़काया जा रहा है, लेकिन किसी भी भारतीय नागरिक को भयभीत होने की तनिक भी आवश्यकता नहीं है।
डॉक्टरों से बोले, इस भ्रम का भी करें इलाज
इसके अलावा आज कैंट विधानसभा के सिंगारनगर में डॉ. सुधीर श्रीवास्तव के अस्पताल पहुंचें राजनाथ सिंह ने डॉक्टरों से भी संवाद किया और लोगों को पुस्तिका एवं पत्रक भेंटकर उनसे अपेक्षा की कि आप सब इसे पढ़कर लोगों को जागरूक करें आप सब ऐसा वर्ग हो जिनके पास जनता इलाज के लिए आती है और उस पर विश्वास करती है, अब आप सब इस भ्रम का भी इलाज करें और जनता के बीच सच्चाई पहुंचायें।
यह भी पढ़ें- CAA की जानकारी देने घर-घर जाएगी भाजपा, अमित शाह, राजनाथ व योगी समेत मैदान में उतरेंगे कई दिग्गज नेता
संपर्क अभियान के दौरान मेयर संयुक्ता भाटिया, लखनऊ महानगर अध्यक्ष मुकेश शर्मा, योगी सरकार की मंत्री स्वाती सिंह के अलावा अन्य पदाधिकारी नानक चंद्र लखमानी, अंजनी श्रीवास्तव, विवेक तोमर, त्रिलोक अधिकारी, पुष्कर शुक्ला, शिवशंकर विश्वकर्मा समेत भाजपा के अन्य नेता व कार्यकर्ता मौजूद रहें।