#CAA: बवाल-आगजनी पर सीएम योगी सख्‍त, उपद्रवियों की संपत्ति जब्त कर की जाएगी भरपाई

योगी आदित्यनाथ

आरयू ब्यूरो, लखनऊ। नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में लखनऊ सहित यूपी के कई अन्य जिलों में हिंसक प्रदर्शन पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सख्‍त प्रतिक्रिया दी है। घटना पर नाराजगी जताते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि विरोध प्रदर्शन और हिंसा को मिलाया नहीं जा सकता।

हिंसा करने वाले तत्वों पर सख्त एक्शन लिया जाएगा। इतना ही नहीं यूपी में हुई हिंसा के जिम्मेदार लोगों की संपत्ति जब्त की जाएगी। इनमें शामिल एक-एक लोगों की पहचान बनाए गए वीडियो व सीसीटीवी फुटेज से की जाएगी। उपद्रवियों पर सख्‍त करने के साथ ही उनकी संपत्ति जब्‍त कर नुकसान की भरपाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें- लखनऊ में CAA के खिलाफ प्रदर्शन, बवाल, फूंकीं गई पुलिस चौकी व कई वाहन, तोड़फोड़, पथराव, लाठीचार्ज

आज की हिंसा को लेकर लोकभवन में अधिकारियों के साथ बैठक से पहले मुख्यमंत्री ने मीडिया से कहा कि लोकतंत्र में हिंसा की कोई जगह नहीं है। लखनऊ और संभल में दंगा करते लोग हमको सीसीटीवी में दिखे हैं। कई जगह प्रदर्शन के दौरान पथराव और आगजनी की घटनाएं हुईं। इन सभी ने सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाया है। इनसे बदला लिया जाएगा। बेहद उन्मादी लोगों की संपत्ति जब्त करने के साथ नुकसान की भरपाई करेंगे। लखनऊ और संभल में उपद्रव के दौरान रोडवेज बस जलाई गई है। इसमें शामिल सभी लोगों पर कानूनी कार्रवाई करने के साथ ही नुकसान का जुर्माना भी लिया जायेगा।

यह भी पढ़ें- CAA पर अखिलेश ने कहा, देश के भविष्‍य के लिए भाजपा का राजहठ बेहद दुर्भाग्यपूर्ण

वहीं मुख्यमंत्री ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि संशोधित नागरिकता बिल का दुष्प्रचार करना बंद करें। इस कानून को लेकर कांग्रेस, सपा और वामपंथी दल साजिश फैलाने की कोशिश कर रहे हैं। उनसे कहना है कि इस मामले में राजनीतिक रोटियां नहीं सेकें।

योगी आदित्यनाथ ने लोक भवन में मुख्य सचिव आरके तिवारी के साथ डीजीपी ओपी सिंह तथा अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी को तलब किया है। उन्होंने लखनऊ के बिगड़े हालातों को देखते हुए तुरंत बैठक बुलाकर अधिकारियों को वर्तमान हालात की जानकारी लेते हुए आवश्‍यक निर्देश दिए हैं।

यह भी पढ़ें- जामिया-अलीगढ़ की आग पहुंची लखनऊ, नदवा में प्रदर्शन के बाद पथराव, फायरिंग, कॉलेज पांच जनवरी तक बंद