आरयू ब्यूरो, लखनऊ। समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने बुधवार को नागरिकता संशोधन एक्ट को लेकर भाजपा सरकार पर हमला बोला है। साथ ही इस एक्ट का विरोध करते हुए अखिलेश ने कहा कि सीएए की वजह से दुनिया भर में हमारे देश की छवि को अपूरणीय क्षति हुई है।
पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आज सोशल मीडिया के माध्यम सीएए के खिलाफ छात्रों के विरोध प्रदर्शन की फोटो पोस्ट करते हुए ट्वीट कर बीजेपी पर निशाना साधा। सपा सुप्रीमो ने कहा कि, सीएए की वजह से दुनिया भर में हमारे देश की छवि को अपूरणीय क्षति हुई है। विश्व के कई नामी विश्वविद्यालयों में भी विरोध प्रदर्शन हुए हैं।
यह भी पढ़ें- सुप्रीम कोर्ट ने CAA पर केंद्र को जारी किया नोटिस, कोर्ट ने कहा देखना होगा क्या दिया जा सकता है Act पर स्टे
साथ सपा मुखिया ने आगे कहा कि अंतरराष्ट्रीय एयरलाइंस द्वारा उड़ानों पर पाबंदी लगाने की भी खबरें आ रही हैं। भाजपा का राजहठ देश के भविष्य के लिए बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है।’
बताते चलें कि इससे पहले अखिलेश यादव ने बिजनौर में पेशी पर आए एक व्यक्ति की हत्या के मामले पर भी सवाल उठाएं थे। उन्होंने कहा था कि ‘बिजनौर में पेशी पर आए आरोपितों की जज के सामने सरेआम हत्या ने साबित कर दिया है कि प्रदेश की ‘एनकाउंटर वाली सरकार’ का बदमाशों पर कितना प्रभाव है।