आरयू ब्यूरो, लखनऊ। नागरिकता संशोधन कानून को लेकर अलीगढ़ और जामिया यूनिवर्सिटी में छात्रों के प्रदर्शन पर पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई की आग राजधानी लखनऊ तक पहुंच गई है। सोमवार को लखनऊ के नदवा कॉलेज और इंटीग्रल यूनिवर्सिटी में दिल्ली में छात्रों पर हुई पुलिसिया कार्रवाई व नागरिकता कानून को लेकर प्रदर्शन किया गया। नदवा कॉलेज के बाहर आज छात्रों व आसपास के लोगों ने प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी की। जमिया में छात्र-छात्राओं की पिटाई से अक्रोशित छात्रा ने पास में ही सड़क जाम करते हुए भी प्रदर्शन किया। छात्रों के प्रदर्शन में बाहरी लोग भी शामिल रहें। वहीं समझाने के बाद बल प्रयोग पुलिस की खदड़ने की कार्रवाई से नाराज प्रदर्शनकारियों ने पथराव भी किया।
प्रदर्शन को देखते हुए कॉलेज प्रशासन ने पांच जनवरी तक नदवा कॉलेज को बंद करने का आदेश जारी कर दिया। इसके कुछ देर बाद कॉलेज के बगल की गलियों से पुलिस के ऊपर पत्थर फेंके जाने लगे। पथराव करने वाले बाहरी तत्व बताए जा रहे हैं। बवाल बढ़ता देख पुलिस ने हवाई फायरिंग और आंसू गैस के गोले छोड़े। मामले की गंभीरता को देखते हुए आइजी, डीएम व एसएसपी समेत पुलिस और प्रशासन के कई आला अधिकारी वहां डटे रहें।
यह भी पढ़ें- जामिया-AMU बवाल मामले में SC सुनवाई को तैयार, बोले CJI किसी को कानून हाथ में लेने का अधिकार नहीं
जिला प्रशासन के बुलावे पर वाइस प्रिंसिपल मौलाना अब्दुल अजीज और प्रो. मौलाना फैजान मौके पर पहुंचे। कॉलेज के गेट पर डीएम और एसएसपी के साथ उनकी वार्ता हुई। आइजी एसके भगत ने बताया कि पांच जनवरी तक कॉलेज बंद कर दिया गया है। नदवा कॉलेज की एक कमेटी बनेगी, जो पत्थर चलने वालों की पहचान करेगी और उनको पुलिस को सौंपेगी।
वहीं इस मामले में हसनगंज कोतवाली में इंस्पेक्टर अमरनाथ वर्मा की तहरीर पर अज्ञात प्रदर्शनकारियों के खिलाफ भदवि की धारा 307 147 149 336 353 504 506 व 7 के तहत पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस का कहना है कि अभियुक्तों के बारे में पता लगाया जा रहा है।
यह भी पढ़ें- जामिया लाइब्रेरी में पुलिस की कार्रवाई के खिलाफ लोगों में रोष, दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की मांग को लेकर धरने पर बैठे छात्र
इसके साथ ही आज छात्रों को घर लौटने का आदेश दिया गया है। नदवा प्रशासन से वार्ता के बाद कॉलेज के बाहर कुछ शरारती तत्वों ने पत्थरबाजी की, जिस पर पुसिल ने हवाई फायरिंग कर उपद्रवियों को खदेड़ा। आइजी रेंज एसके भगत ने बताया कि कुछ उपद्रवी माहौल को बिगाड़ने की कोशिश कर रहे हैं। ऐसे दो दर्जन से अधिक लोगों को चिन्हित करके कार्रवाई की तैयारी है। किसी को भी कानून हाथ में लेने की इजाजत नहीं दी जाएगी।
यह भी पढ़ें- #CABProtest: जामिया इलाके में हिंसक हुआ प्रदर्शन, बसों में लगाई आग, कैंपस में घुसी पुलिस, लगे संगीन आरोप
वहीं इंट्रीग्रल यूनिवर्सिटी के गेट पर भी आज प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शन व बवाल की आशंका पर इंट्रीग्रल में भी छुट्टी कर दी गयी है। साथ ही यूनिवर्सिटी के कुलसचिव ने यह कहते हुए गुडंबा कोतवाली में अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है, प्रदर्शन करने वाले लोग बाहरी थी। साथ ही उन्होंने यह भी कहा है कि परीक्षा को रद्द करते हुए 18 जनवरी तक के लिए यूनिवर्सिटी में छुट्टी कर दी गयी है।