SGPGI कर्मी की घर में हत्‍या, इन वजहों से संदेश के घेर में आई पत्‍नी

एसजीपीआइकर्मी की हत्या
मौके पर जुटी भीड़ व जांच करती पुलिस।

आरयू संवाददाता, 

पीजीआइ। पीजीआइ कोतवाली के मवईया स्थित डूडा कॉलोनी में बीती रात संजय गांधी पीजीआइ के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी की घर में हत्‍या कर दी गयी। सुबह घटना की जानकारी होने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन के साथ शव को पोस्‍टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। शुरूआती जांच और पूछताछ के बाद मृतक की पत्‍नी पर ही घटना में शामिल होने का पुलिस ने संदेह जताया है। वहीं मृतक के भतीजे और आसपास के लोगों ने भी पत्‍नी के बयान और उसकी गतिविधियों के आधार पर घटना में शामिल होने का अंदेशा जताया है। पुलिस फिलहाल पत्‍नी से पूछताछ कर रही है।

बताया जा रहा है कि मूल रूप से गोंडा निवासी नसीबदार के पांच बेटों में से तीसरे नंबर का मोहम्‍मद फिरोज (35) पत्‍नी गुड़िया, बेटी आसमा(10) व बेटे आमिर (08) और कादिर (05) के साथ डूडा कॉलोनी में रह रहा था। एसजीपीजीआइ में पेशे से पंप ऑपरेटर के पद पर तैनात फिरोज रोज की तरह मंगलवार की शाम ड्यूटी करने के बाद घर लौटा था।

कमरे में पोछा लगाने के बाद पत्‍नी ने शुरू किया रोना, तो लोगों को हुई जानकारी

वहीं आज सुबह गुड़िया के रोने की आवाज सुन पड़ोसी उसके घर पहुंचे तो बिस्‍तर पर फिरोज की लाश पड़ी थी। उसके सिर के साथ ही पेट, हाथ व शरीर के अन्‍य हिस्‍सों पर चोट व गले पर दबाए जाने के निशान थे। जबकि कमरे में पोछा लगाए जाने के चलते फर्श पूरी तरह से साफ था। कॉलोनी वालों ने मामले की गंभीरता को समझते हुए तत्‍काल इसकी जानकारी पुलिस को दी।

यह भी पढ़ें- अवैध संबंध में रोड़ा बनने पर पत्‍नी ने अपने प्रेमियों से कराई थी श्‍यामबाबू की हत्‍या
एसजीपीआइकर्मी की हत्या
मोहम्मद फिरोज। (फाइल फोटो)

सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन के बाद शव को पोस्‍टमॉर्टम के लिए भेज दिया। पुलिस की पूछताछ में पत्‍नी ने बताया कि कल रात वो बच्‍चों के साथ बगल के कमरे में सोने चली गयी थी। सुबह उठने पर देखा तो फिरोज की लाश बिस्‍तर पर पड़ी थी। जबकि फिरोज की मौत और उसको लगी चोटों के बारे में वो कोई जवाब नहीं दे सकी।

पुलिस के साथ ही रिश्‍तेदारों को भी नहीं दी सूचना

फिरोज की हत्‍या के बाद भी पत्‍नी का किसी को सूचना नहीं देना भी सवाल खड़े कर रहा था। पुलिस जहां कॉलोनीवालों से सूचना पाकर घटनास्‍थल पर पहुंची, वहीं फिरोज के रिश्‍तेदारों को भी पड़ोसियों के जरिए ही घटना का पता चल सका। वहीं मौके पर पहुंचे फिरोज के भतीजे मोहम्‍मद शाहिद ने चाची पर हत्‍या किए जाने का आरोप लगाते हुए कहा कि उन लोगों को मौत की जानकारी भी चाची की ओर से नहीं दी गयी।

यह भी पढ़ें- अवैध संबंध के शक में नरेश ने की थी दूसरी पत्‍नी की हत्‍या, गिरफ्तार

इंस्‍पेक्‍टर पीजीआइ विकास पांडेय ने बताया कि संदेह के घेरे में आई पत्‍नी से पूछताछ की जा रही है। फिरोज की मौत कैसे हुई इस बारे में पोस्‍टमॉर्टम रिपोर्ट आने पर ही स्थिति पूरी तरह से साफ हो सकेगी।