आरयू वेब टीम। जेएनयू जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी में बीती रात हुई हिंसा के बाद सोमवार को गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली के उप राज्यपाल अनिल बैजल से फोन पर बात की। अधिकारी ने मीडिया को जानकारी देते हुए कहा कि गृह मंत्री ने उप राज्यपाल से बात की और उनसे जेएनयू के प्रतिनिधियों के साथ बातचीत शुरू करने का अनुरोध किया।’’
जबकि गृह मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया कि जेएनयू के रजिस्ट्रार, प्रॉक्टर वीसी ने दिल्ली के उप राज्यपाल से भेंट की, उन्हें स्थिति से अवगत कराया। अधिकारी ने कहा कि मामले को दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा को सौंपा गया, पुलिस छात्रों से बात करेंगी। साथ ही साक्ष्य जुटाने शुरू कर दिए गए हैं। दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा की टीम जेएनयू कैंपस जांच के लिए पहुंची। इसमें स्पेशल सीपी सतीश गोलचा भी शामिल हैं।
यह भी पढ़ें- JNU हमले पर बोले राहुल, विद्यार्थियों की आवाज से डरती हैं फासीवादी ताकतें, घायलों से एम्स में मिली प्रियंका
मामले में दर्ज हुई पहली एफआइआर
इस मामले में गृह मंत्री ने कल दिल्ली पुलिस के प्रमुख अमुल्या पटनायक से भी बात कर उन्हें मामले की जांच करने का आदेश दिया था। गृह मंत्रालय ने दिल्ली पुलिस से मामले पर रिपोर्ट भी मांगी है। वहीं दिल्ली पुलिस ने हिंसा मामले में पहली एफआइआर दर्ज कर ली है। पुलिस के मुताबिक, जो वीडियो सामने आए हैं उनमें कुछ की पहचान की जा रही है, जल्द ही उन्हें गिरफ्तार करने की कोशिशें भी की जा रही हैं।
जेएनयू वाइस चांसलर ने की शांति की अपील
जेएनयू के वाइस चांसलर एम. जगदीश कुमार ने छात्रों से शांति की अपील की है। उन्होंने कहा कि यूनिवर्सिटी की ओर से सभी छात्रों को पढ़ाई करने के अवसर दिए जाएंगे, हम छात्रों को विश्वास दिलाते हैं कि रजिस्ट्रेशन नहीं रुकेगा। छात्रों को किसी तरह से डरने की जरूरत नहीं है।
बता दें कि जेएनयू परिसर में रविवार रात उस समय हिंसा भड़क गयी थी जब लाठियों से लैस कुछ नकाबपोश लोगों ने छात्रों तथा शिक्षकों पर हमला कर दिया था और परिसर में संपत्ति को नुकसान पहुंचाया था, जिसके बाद प्रशासन को पुलिस को बुलाना पड़ा था।