आरयू वेब टीम। नागरिकता संशोधन कानून और राष्ट्रीय नागरिक पंजी को लेकर देश की राजधानी दिल्ली के शाहीन बाग में हो रहे प्रदर्शन का मुद्दा देखते ही देखते राष्ट्रीय हो गया है। बीजेपी के दिग्गज नेता लगातार इस प्रदर्शन पर सवाल उठा रहे हैं। वहीं केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करके शाहीन बाग प्रदर्शन को निशाने पर लिया है। रविशंकर प्रसाद ने कहा कि शाहीन बाग एक विचार बन गया है और यहां टुकड़े-टुकड़े गैंग कर रहा है।
बीजेपी नेता ने सीएए और एनआरसी के खिलाफ हो रहे प्रदर्शन को लेकर कांग्रेस और आम आदमी पार्टी पर भी निशाना साधते हुए कहा कि चर्चा शाहीन बाग की करते हैं, ये दिल्ली का कोई मुहल्ले नहीं है, बल्कि एक विचार है जहां संविधान का कवर है लेकिन भारत को तोड़ने का मंच दिया जाता है। उन्होंने आरोप लगाया कि बच्चों को प्रधानमंत्री के खिलाफ उकसाया जाता है। ये सिर्फ मोदी का विरोध है।
यह भी पढ़ें- विपक्ष के पास मुद्दा नहीं, इसलिए CAA पर फैला रहा भ्रम: जेपी नड्डा
इतना ही नहीं रविशंकर प्रसाद ने कहा कि राहुल गांधी, केजरीवाल खामोश हैं, लेकिन उनके लोग खूब बोल रहे हैं। मनीष सिसोदिया बोलते हैं हम शाहीन बाग के साथ हैं। कांग्रेस के दिग्विजय सिंह और मणिशंकर अय्यर वहां जाकर क्या-क्या बोले हैं वो आप जानते हैं। मणिशंकर अय्यर जाएंगे तो अपने सारे विचार पाकिस्तान में रखेंगे, उनके दूसरे मित्र कभी हिंदू-पाकिस्तान तो कभी जिन्ना। मैं कांग्रेस के लोगों को एक बात साफ-साफ कहना चाहता हूं कि अब इस देश बंटवारा होने नहीं दिया जाएगा।
यहां बताते चलें कि रविवार को बाबरपुर में उन्होंने एक चुनावी रैली में नागरिकता कानून के खिलाफ शाहीन बाग के प्रदर्शनकारियों पर तंज कसते हुए कहा, इवीएम का बटन इतने गुस्से से दबाने कि अपील की थी जिससे करंट शाहीन बाग के अंदर लगे।