भाजपा सरकार से BSP की मांग, CAA-NRC का विरोध करने वालों पर से हटाए जाएं गलत मुकदमें

मायावती
फाइल फोटो।

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। बसपा ने सोमवार को नागरिकता संशोधन कानून व एनआरसी को लेकर भाजपा सरकार से मांग की है। उत्‍तर प्रदेश की पूर्व मुख्‍यमंत्री मायावती ने कहा कि जो महिलाएं सीएए व एनआरसी का विरोध कर रही है उनपर से गलत मुकदमे वापस लिए जाएं और मृतकों के परिवारों की मदद की जाए।

मायावती ने सोमवार को ट्वीट कर कहा कि सीएए और एनआरसी आदि के विरोध में संघर्ष करने वाली महिलाओं समेत जिन लोगों के भी खिलाफ यूपी बीजेपी सरकार द्वारा गलत मुकदमे दर्ज किए गए हैं, उन्हें तुरन्त वापस लिया जाए। इस दौरान जिनकी जान गई है तो सरकार उनकी भी उचित मदद करे, यह बीएसपी की मांग है।

यह भी पढ़ें- CAA पर बहस तो ठीक है, लेकिन विश्‍वविद्यालय के पाठ्यक्रम में शामिल करना पूरी तरह गलत: मायावती

गौरतलब हो कि लखनऊ के घंटाघर पार्क में बीते नौ दिनों से नागरिकता संशोधन कानून, एनआरसी और एनपीआर के विरोध में प्रदर्शन कर रहीं महिलाओं ने शनिवार को पुलिस अधिकारियों पर अभद्रता का आरोप लगाया है। उनका आरोप है कि पुलिस उनके पुरुष मददगारों संग मारपीट कर उन्हें गिरफ्तार कर रही है।

यह भी पढ़ें- मायावती ने स्‍वीकारी शाह की चुनौती, कहा किसी भी मंच पर CAA-NRC पर बहस के लिए तैयार

प्रदर्शनकारी महिलाओं का आरोप है कि शनिवार दोपहर में एसीपी पश्चिम विकास चन्द्र त्रिपाठी की अगुवाई में पुलिसकर्मी घंटाघर पहुंचे और उन्होंने पुरुषों को लाठियां फटकार कर भगाना शुरू कर दिया। प्रदर्शन में शामिल फौजिया का आरोप है कि पुलिस ने मारपीट की। उनका आरोप है कि पुलिस प्रदर्शन समाप्त करने का दबाव बना रही है।

यह भी पढ़ें- 64वें जन्‍मदिन पर बोलीं मायावती, कांग्रेस के रास्‍ते पर चल रही मोदी सरकार, सपा को लेकर भी कह दी ये बड़ी बात