आरयू स्पोर्ट्स डेस्क। टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच टी-20 मैचों की सीरीज का आखिरी मुकाबला माउंट माउंगानुई में हुआ। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने 20 ओवर में तीन विकेट गंवाकर 163 रन बनाए और न्यूजीलैंड को करारी मात देते हुए पूरी सीरीज पर कब्जा कर लिया।
भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए तीन विकेट के नुकसान पर 163 रन बनाए, जिसके जवाब में न्यूजीलैंड टीम नौ विकेट खोकर 156 रन ही बना सकी। भारत की तरफ से तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने शानदार गेंदबाजी करते हुए चार ओवरों में मात्र 12 रन देकर तीन अहम विकेट लिए। इसके अलावा नवदीप सैनी और शार्दुल ठाकुर ने दो-दो विकेट लिए। एक विकेट स्पिनर वॉशिंगटन सुंदर को मिला।
यह भी पढ़ें- रिपब्लिक डे पर टीम इंडिया ने दिया तोहफा, लगातार दूसरे साल किया ये कमाल
न्यूजीलैंड की तरफ से रॉस टेलर और टिम सीफर्ट ने शानदार अर्धशतक जड़े, लेकिन दोनों ही खिलाड़ी अपनी टीम को जीत दिलाने में सफल नहीं हो सके। भारत ने न्यूजीलैंड को सीरीज के पांचवें और आखिरी टी-20 मुकाबले में भी हरा दिया है। टीम इंडिया ने इसी के साथ 5-0 से सीरीज क्लीन स्वीप करते हुए इतिहास रच दिया है।
भारतीय टीम पांच मैचों की द्विपक्षीय टी-20 सीरीज में क्लीनस्वीप करने वाली पहली टीम बन गई है। विराट और रोहित की गैरमौजूदगी में राहुल की कप्तानी में खेल रही टीम इंडिया ने रोमांचक मुकाबले में दमदार खेल दिखाते हुए न्यूजीलैंड को चारों खाने चित कर दिया है।