आरयू ब्यूरो, लखनऊ। देश की राजधानी दिल्ली में आम आदमी पार्टी की प्रचंड बहुमत की खुशी में आज यूपी की राजधानी लखनऊ में भी आप के नेता कार्यकर्ताओं ने जमकर एक दूसरे का मुंह मीठा कराने के साथ ही ढोल नगाड़े की थाप पर जश्न मनाया।
जश्न के साथ ही जीत से उत्साहित आप के प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह व प्रदेश प्रवक्ता वैभव माहेश्वरी समेत यूपी के अन्य पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने संकटमोचक हनुमान को भी याद किया। सभाजीत सिंह और वैभव माहेश्वरी सहित अन्य नेता आज दोपहर हजरतगंज स्थित हनुमान मंदिर पहुंचें। जहां उन्होंने हनुमान मंदिर में दर्शन करने के साथ ही प्रसाद चढ़ाया। वहीं दर्शन के बाद आप के नेता व कार्यकर्ता राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को याद करने जीपीओ स्थित गांधी प्रतिमा पहुंचें और माल्यर्पण किया।
सुबह से ही एलईडी के सामने डटे रहें कार्यकर्ता
पहले से उत्साहित आप के नेता व कार्यकर्ता आज तड़के ही ऐशबाग में जुटे थे। जहां एक बड़ी एलईडी लगाकर लगातार चुनाव के सामने आ रहे नतीजों पर टकटकी लगाए रहें। मतगणना के कुछ समय बाद ही आप का प्रदर्शन देख नेता व कार्यकर्ताओं झूम उठे। इसके बाद ही आप के उम्मीदवारों के जीत की घोषणा होने पर नेता व कार्यकर्ता एक दूसरे को बधाई देने के साथ ही मुंह मीठा कराने के साथ ही एक दूसरे को गुलाल लगा रहे थे। इस दौरान आप कार्यकर्ताओं ने जनता में भी लड्डू बांटकर उन्हें अपनी खुशी में शामिल किया।
हार गयी नफरत की राजनीति
वहीं आज आप की जीत पर प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह ने इसे दिल्ली की जनता व अरविंद केजरीवाल के विकास के माडल की जीत बताते हुए कहा कि दिल्ली में विकास जीता है, जबकि नफरत की राजनीति हार गयी।
यह भी पढ़ें- आप की प्रचंड बहुमत को केजरीवाल ने बताया काम वाली राजनीत की शुरूआत, दिल्ली वालों का जताया आभार
उन्होंने यूपी के सभी कार्यकर्ताओं, पदाधिकारियों को बधाई देते हुए कहा कि चुनाव में यूपी के हजारों कार्यकर्ताओं ने दिन रात मेहनत की, उन सभी की मेहनत रंग लाई और दिल्ली की जनता ने केजरीवाल सरकार के कामों से प्रभावित होकर तीसरी बार आम आदमी पार्टी को प्रचंड बहुमत दिया है। निश्चित रूप से केजरीवाल सरकार फिर से जनता की कसौटी पर खरे उतरेगी।
यूपी में बनवाएं आप की सरकार
सभाजीत सिंह ने इसके साथ ही यूपी की जनता से भी अपील की कि यूपी में आम आदमी पार्टी से ज्यादा से ज्यादा संख्या में जुड़े और आगामी विधानसभा चुनाव में आप की सरकार बनवाएं, जिससे यूपी की बदहाल शिक्षा, चिकित्सा, बिजली, पानी, सुरक्षा जैसे बुनियादी जरूरतों को ठीक किया जा सके।