जानें क्‍यों माता-पिता के साथ CM केजरीवाल कर रहें पुलिस का इंतजार

पुलिस का इंतजार
परिवार के साथ पुलिस का इंतजार करते अरविंद केजरीवाल।

आरयू वेब टीम। आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल मारपीट मामले में दिल्ली पुलिस आज दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के माता-पिता का बयान दर्ज नहीं करेगी। दिल्ली पुलिस के सूत्रों ने इस बात की जानकारी दी है। वहीं दूसरी ओर अरविंद केजरवील का इसे लेकर बयान सामने आया है। सीएम केजरीवाल ने कहा है कि, वह दिल्ली पुलिस का इंतजार कर रहे थे, मगर दिल्ली पुलिस  सवाल-जवाब के लिए नहीं पहुंची।

इससे पहले, जानकारी मिली थी कि, मालीवाल के कथित हमले के मामले में केजरीवाल के माता-पिता से दिल्ली पुलिस उनके आवास पर पूछताछ करेगी। गुरुवार को केजरीवाल ने कहा कि, पुलिस ने इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी है कि वे आएंगे और उनके माता-पिता से पूछताछ करेंगे। उन्होंने अपने माता-पिता के साथ अपनी और अपनी पत्नी सुनीता केजरीवाल की एक तस्वीर और वीडियो पोस्ट किया।

यह भी पढ़ें- स्वाति मालीवाल ने केजरीवाल के PA पर लगाया मारपीट का आरोप

केजरीवाल ने एक्स पर पोस्टकर कहा, “मैं अपने माता-पिता और पत्नी के साथ पुलिस का इंतजार कर रहा हूं। कल पुलिस ने मेरे माता-पिता को फोन किया और पूछताछ के लिए समय मांगा, लेकिन उन्होंने अभी तक इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी है कि वे आएंगे या नहीं।”

बता दें कि, ये पूरा मामला 13 मई का है, जब स्वाति मालीवाल सीएम आवास पर मुख्यमंत्री से मिलने पहुंची थी, जहां उनके साथ पीए बिभव कुमार ने कथित तौर पर मारपीट की।

यह भी पढ़ें- स्वाति मालीवाल केस में आतिशी का जवाब, भाजपा ने की साजिश, उनकी मंशा केजरीवाल पर आरोप लगाने की