आडवाणी-जोशी की अवहेलना पर केजरीवाल का मोदी पर निशाना, जो अपने बुजुर्गों का नहीं हो सकता वो किसका होगा

हिंदू संस्कृति
फाइल फोटो।

आरयू वेब टीम। 

भारतीय जनता पार्टी द्वारा वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी के लोकसभा चुनाव में टिकट काटने व स्‍टार प्रचारक की लिस्‍ट से बाहर करने को लेकर मंगलवार को आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने पीएम मोदी पर हमला बोला है।

दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री ने सोशल मीडिया के माध्‍यम से ट्वीट कर कहा कि मोदी जी ने जिस तरह अपने बुजुर्गों आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी जी का अपमान किया है, यह हिंदू संस्कृति के बिल्‍कुल खिलाफ है। उन्‍होंने आगे कहा कि हिंदू धर्म में हमें बुजुर्गों का सम्मान करना सिखाया गया है।

यह भी पढ़ें- BJP ने जारी की स्‍टार प्रचारकों लिस्‍ट, 40 नेताओं के बीच आडवाणी-जोशी को नहीं मिली जगह

वहीं एक अन्‍य ट्वीट कर केजरीवाल ने कहा कि, ‘जिन्होंने घर बनाया उन्हीं बुजुर्गों को घर से निकाल दिया? जो अपने बुजुर्गों का नहीं हो सकता वो किसका होगा? क्या यही भारतीय सभ्यता है? हिन्दू संस्कृति तो ये नहीं कहती कि बुजुर्गों को बेइज्जत करो। देश के लोगों मे चर्चा है कि मोदी जी आडवाणी-जोशी और सुषमा की बेइज्जती क्यों कर रहे है’?’

यह भी पढ़ें- नेशनल सेंपल सर्वे रिपोर्ट पर केजरीवाल और भाजपा में छिड़ा ट्विटर वार

बता दें, लाल कृष्ण आडवाणी की संसदीय सीट गांधीनगर से भाजपा ने पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह को उतारा है। वहीं मुरली मनोहर जोशी को भी इस बार पार्टी टिकट नहीं दे रही है। इतना ही नहीं मुरली मनोहर जोशी और आडवाणी को भाजपा ने लोकसभा चुनाव न लड़ने के लिए कहा है। इसके साथ ही नहीं उनका नाम उत्तर प्रदेश भाजपा के स्टार प्रचारकों की लिस्ट में भी नहीं है।

यह भी पढ़ें- BJP प्रवक्‍ता ने केजरीवाल पर किया आपत्तिजनक ट्वीट, तो CM ने कहा हम भी दे सकते हैं जवाब लेकिन हिंदू सभ्यता नहीं सिखाती गाली देना