आरयू वेब टीम।
जैसे-जैसे लोकसभा चुनाव की तारीख नजदीक आ रही है वैसे-वैसे सत्ता और विपक्ष के बीच एक दूसरे पर हमले व आरोप-प्रत्यारोप का दौर तेेेज हो रहा है। वहीं नेशनल सेंपल सर्वे ऑफिस की ताजा रिपोर्ट के अनुसार इस समय देश में जैसी बेरोजगारी फैली है, वैसी पिछले 45 साल में कभी नहीं फैली। जिसे लेकर मंगलवार को केजरीवाल ने भाजपा पर हमला बोला, जिसपर भाजपा ने पलवार किया है।
नेशनल सेंपल सर्वे ऑफिस की ताजा रिपोर्ट के अनुसार इस समय देश में जैसी बेकारी फैली हुई है, वैसी पिछले 45 साल में कभी नहीं फैली। चपरासी की दर्जन भर नौकरियों के लिए लाखों अर्जियां क्यों आ जाती हैं? अर्जियां देने वालों में कई लोग बीए और एमए भी होते हैं।
यह भी पढ़ें- BJP प्रवक्ता ने केजरीवाल पर किया आपत्तिजनक ट्वीट, तो CM ने कहा हम भी दे सकते हैं जवाब लेकिन हिंदू सभ्यता नहीं सिखाती गाली देना
वहीं इस रिपोर्ट का जिक्र करते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोशल मीडिया के माध्यम से ट्वीट कर भाजपा पर तंज कसते हुए कहा कि 29 साल का एक लड़का मिला। 24 साल की उम्र में उसने मोदी जी को वोट दिया था, क्योंकि मोदी जी ने कहा था नौकरी देंगे। अभी तक बेरोजगार है। ना नौकरी लगी, ना शादी हो रही। एक बात और मोदी जी को वोट दे दिया तो अगली बार तक 34 का हो जाएगा। तब तक बहुत देर हो जाएगी। इस बार दोबारा गलती मत करना।
यह भी पढ़ें- दिल्ली का बॉस कौन: न जीते LG न हारे केजरीवाल, एक क्लिक पर जानें सुप्रीम कोर्ट के फैसले की बड़ी बातें
वहीं केजरीवाल के इस ट्वीट पर भाजपा ने भी पलटवार करते हुए ट्वीट किया कि एक 25 साल का लड़का मिला जो 18 साल की उम्र में अन्ना आंदोलन में शामिल हुआ था। भ्रष्टाचार के खिलाफ आप का प्रचार कर उसे दिल्ली की सत्ता तक पहुंचाया, पर बोला आज दुखी हूं उसी केजरीवाल को सत्ता के लालच में भ्रष्टाचारी कांग्रेस के चरणों में लेटा देखकर। बोला दोबारा गलती नहीं करुंगा।
एक 25 साल का लड़का मिला जो 18 साल की उम्र में अन्ना आंदोलन में शामिल हुआ था। भ्रष्टाचार के ख़िलाफ़ AAP का प्रचार कर उसे दिल्ली की सत्ता तक पहुँचाया, पर बोला आज दुखी हूँ उसी केजरीवाल को सत्ता के लालच में भ्रष्टाचारी कांग्रेस के चरणों में लेटा देखकर। बोला दोबारा ग़लती नहीं करूँगा। https://t.co/cmk4ZapuEF
— BJP Delhi (@BJP4Delhi) March 19, 2019
बता दें कि इससे पहले सेंटर फॉर मॉनिटरिंग इंडियन इकोनॉमी (सीएमआइइ) द्वारा जारी आंकड़ो के मुताबिक भारत में बेरोजगारी दर फरवरी 2019 में 7.2 फीसदी पहुंच गयी। सितंबर 2016 के बाद यह सबसे अधिक बेरोजगारी दर है। वहीं, पिछले साल फरवरी 2018 में बेरोजगारी दर 5.9 फीसदी थी। इसके बाद से ही राहुल गांधी और विपक्ष के तमाम बड़े नेता मोदी पर सवाल खड़े कर रहे हैं।