आरयू वेब टीम।
दिल्ली में एक बार फिर आम आदमी पार्टी और भाजपा के बीच मचे घमासान का पारा चढ़ गया है। आप ने दिल्ली पुलिस पर भाजपा के इशारे पर काम करने का आरोप लगाते हुए चुनाव आयोग में इसकी शिकायत की है।
यही नहीं, चुनाव आयोग में शिकायत के बावजूद साउथ दिल्ली में दोबारा कॉल सेंटर पर दिल्ली पुलिस की रेड के खिलाफ आप नेता और दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और पार्टी नेता सौरभ भारद्वाज समेत तमाम दूसरे बड़े नेता चुनाव आयोग के दफ्तर पहुंच गए और उसके बाहर प्रदर्शन करते हुए दिल्ली पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की।
यह भी पढ़ें- रुपये के मुकाबले डॉलर ने छुआ 71 का स्तर, महंगाई से बिगड़ेगा आम आदमी का बजट
वहीं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर अपने नेताओं और कार्यकर्ताओं से अपील की है ‘सभी एमएलए और सभी लोग चुनाव आयोग पहुंचें। आज चुनाव आयोग को बताना पड़ेगा कि हमारे ऊपर रेड क्यों करवाई जा रही हैं। हमारा कसूर क्या है?’
इससे पहले आम आदमी पार्टी ने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा था कि दिल्ली में लगे पोस्टरों से सिर्फ आम आदमी को ही गायब किया जा रहा है। इस बीच चीफ इलेक्शन ऑफसर ने शुक्रवार को कहा कि आचार संहिता लागू होने के बाद से दिल्ली में 63,449 पोस्टर्स/बैनर्स और होर्डिंग्स हटाए गए हैं। साथ ही 137 एफआइआर एक्साइज एक्ट के तहत दर्ज किए गए हैं। वहीं, आर्म्स एक्ट के तहत 44 मामले दर्ज किए गए हैं।
यह भी पढ़ें- लोकसभा चुनाव 2019: AAP ने किया दिल्ली की छह सीटों पर उम्मीदवारों के नाम का ऐलान
मनीष सिसोदिया ने कहा था कि हमने बार-बार कहा है कि बीजेपी के इशारे पर चुनाव आयोग ने 30 लाख वोटरों के नाम हटा दिए हैं। इसकी जानकारी देने के लिए हमने जिस कॉल सेंटर को ठेका दिया है। दिल्ली पुलिस बीजेपी के इशारे पर उन कॉल सेंटरों पर काम कर रहे लड़कों को उठाकर पूछताछ के लिए परेशान कर रही है, जबकि दिल्ली चुनाव आयोग ने दिल्ली पुलिस में एफआइआर कराई थी, जिसमें कहा था कि आप के लोग, जनता को यह कह रहे हैं कि उनका नाम वोटर लिस्ट से हटवा दिया गया है और आम आदमी पार्टी उनका नाम जुड़वा रही है।
‘हमने डोर टू डोर कैंपेन करके नंबर इकट्ठा किया है। अब हम कैंपेनिंग कर रहे हैं और उनके वोटर आइडी बनवा रहे हैं, तो दिल्ली पुलिस भारतीय जनता पार्टी के इशारे पर उस कॉल सेंटर पर रोजाना रेड कर रही है। कॉल सेंटर के मालिकों को दफ्तर में बिठाकर परेशान किया जाता है। उन्हें धमकाया जाता है कि अगर आम आदमी पार्टी के लिए काम करना बंद नहीं किया तो तुम्हें ठोक देंगे, बर्बाद कर देंगे।