कृषि कानूनों के खिलाफ खुलकर आए CM केजरीवाल, किसान नेताओं को देंगे लंच

केजरीवाल की सिंगापुर यात्रा
फाइल फोटो।

आरयू वेब टीम। केंद्र सरकार के नए कृषि कानूनों के खिलाफ चल रहे दिल्ली की सीमाओं पर किसानों के आंदोलन को 87 दिन हो चुके हैं, लेकिन किसानों और केंद्र सरकार के बीच अभी तक कोई समाधान नहीं निकल पाया है। इस बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बड़ा ऐलान किया है।

केजरीवाल ने कहा कि वह कल यानी रविवार को किसान नेताओं को लंच देंगे। इस दौरान वह तीनों कृषि कानूनों को लेकर किसान नेताओं के साथ चर्चा करेंगे। बता दें कि अरविंद केजरीवाल खुलकर किसान आंदोलन का समर्थन कर रहे हैं। जानकारी के अनुसार, सीएम केजरीवाल किसान संगठनों के बड़े नेताओं के साथ दिल्ली विधानसभा में बैठक करेंगे। इस बैठक में किसानों से कृषि कानून और अन्य मुद्दों पर चर्चा की जाएगी।

यह भी पढ़ें- टूलकिट केस में दिशा रवि की गिरफ्तारी को केजरीवाल ने बताया लोकतंत्र पर हमला

सूत्रों की मानें तो बैठक के बाद केजरीवाल ने किसान नेताओं के लिए लंच का आयोजन किया है। बता दें कि इस बैठक में सभी बड़े किसान नेता और आम आदमी पार्टी के नेता भी शिरकत करेंगे।

वहीं यूपी गेट पर भारतीय किसान यूनियन ने संगठन से जुड़े जिलाध्यक्षों व अन्य पदाधिकारियों के साथ बैठक की। जिसमें फसल कटाई को ध्यान में रखते हुए, आंदोलन की रणनीति पर चर्चा हुई। भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत बोले कि सरकार के रुख से लगता है कि किसानों को अबकी बार की फसल का बलिदान देना ही होगा।

यह भी पढ़ें- दिल्ली में जल्द शुरू होगी नर्सरी में एडमिशन की प्रक्रिया: केजरीवाल