जेल से बाहर आए संजय सिंह ने दाखिल किया राज्यसभा का नामांकन

आरयू वेब टीम। दिल्ली आबकारी नीति मामले में जेल में बंद आम आदमी पार्टी (आप) नेता संजय सिंह राज्यसभा के लिए अपना नामांकन दाखिल करने के लिए जेल से बाहर आए। उन्होंने सिविल लाइंस में एक पुलिस वैन में पहुंचकर अपना नामांकन दाखिल किया।

संजय सिंह के अलावा आम आदमी पार्टी की तरफ से दिल्ली महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने भी राज्यसभा के लिए अपना नामांकन किया है। 19 जनवरी को होने वाले राज्यसभा चुनाव के लिए दिल्ली से आप ने तीन लोगों को अपना प्रत्याशी घोषित किया है। जिसमें संजय सिंह और एनडी गुप्ता को फिर से मौका दिया गया है।

यह भी पढ़ें- AAP ने स्वाति मालीवाल व संजय सिंह समेत तीन को बनाया राज्यसभा चुनाव का उम्मीदवार

बता दें कि आप नेता को बीते शनिवार को राज्यसभा चुनाव के लिए नामांकन फार्म भरने के संदर्भ में राउज एवेन्यू कोर्ट ने शारीरिक रूप से रिटर्निंग ऑफिसर के समक्ष उपस्थित होने की अनुमति दी थी। विशेष न्यायाधीश एमके नागपाल ने संजय सिंह के आवेदन का निपटारा करते हुए आदेश पारित किया था। इससे पहले अदालत ने संजय सिंह को नामांकन फार्म भरने की इजाजत दी थी।

यह भी पढ़ें- संजय सिंह की बढ़ेंगी मुश्किलें, ED ने कोर्ट में पेश की 60 पेज की चार्जशीट