उदयपुर हत्याकांड पर बोले संजय सिंह, अपराधियों का भाजपा से संबंध, होनी चाहिए जांच

आरयू ब्यूरो, लखनऊ। आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद और उत्तर प्रदेश के पार्टी प्रभारी संजय सिंह ने उदयपुर में हुई घटना को लेकर भाजपा पर जमकर निशाना साधा। उदयपुर में कन्हैयालाल की निर्मम हत्या के मामले को लेकर  सिंह ने कहा है कि अपराधियों से भाजपा के लोगों के संबंध है। इसकी जांच होनी चाहिए ।

शनिवार को लखनऊ में प्रेसवार्ता कर संजय सिंह ने मैं उदयपुर कांड का जिक्र करते हुए कहा की, जिस घटना को देखकर जानकर मेरी आत्मा हिल गई जो इस देश के अंदर मानवता और इंसानियत को खत्म करने की घटना है। इसके पीछे कौन है इसका खुलासा होना चाहिये। दोषियों को फांसी की सजा देनी चाहिये। ये किससे जुड़े है इसका खुलासा करना जरूरी है।

आप सांसद ने आगे कहा कि भारतीय जनता पार्टी के आरएसएस के माइनॉरिटी विंग से जुड़े हुए लोग राष्ट्रीय मुस्लिम मंच से जुड़ा एक आदमी है ताहिर। प्रदेश का पदाधिकारी है इरशाद का उसके साथ उदयपुर में कन्हैयालाल की हत्या करने वाले से रिश्ते क्या है। भारतीय जनता पार्टी इस मामले में खामोश क्यो है। इस साजिश का खुलासा पूरे देश के सामने होना चाहिये। उन्होंने कहा कि मैं राजस्थान की सरकार से मांग करता हूं राष्ट्रीय मुस्लिम मंच के पदाधिकारियों को बुलाकर पूछताछ कीजिये। भाजपा के नेताओं को बुलाकर जानकारी लीजिये। एक आदमी की ऐसे गला काटकर हत्या कर दी गई। हत्यारा है उसके रिश्ते भारतीय जनता पार्टी के साथ। प्रधानमंत्री और गृहमंत्री ने शांति की अपील भी नहीं की। इस दौरान संजय सिंह ने प्रेस कांफ्रेंस में एक वीडियो भी दिखाया।

पैसा लूटकर विदेश भागे कारोबारियों पर कार्रवाई नहीं

पैसा लूटकर विदेश भागे कारोबारियों पर कार्रवाई नहीं की गई । आप नेता ने आगे कहा कि डीएचएफएल ने 42 हजार करोड़ का घोटाला किया,अब तक का सबसे बड़ा बैंक घोटाला डीएचएफएल ने किया है । भाजपा नफरत का जहर देकर लूट करा रही है । भाजपा द्वारा चल रहे चंदा एकत्रण अभियान को लेकर संजय सिंह ने कहा कि डीएचएफएल ने 27 करोड़ रुपए भाजपा को चंदा दिया। पूछा जाना चाहिए कि लूट के पैसे से चंदा मिला क्या?

अग्निपथ स्कीम से खतरे में है देश की सुरक्षा

संजय सिंह ने कहा कि भारत माता की रक्षा सवालों के घेरे में है। मोदी जी से पूछना चाहता हूं आपकी अग्निपथ योजना में हर साल 35 हजार जवान भारतीय सेना में कम होंगे। एक तरफ 33 हजार जवान कम होंगे और दूसरी तरफ हमारा दुश्मन देश चीन अपनी सेना में साढ़े चार लाख भर्तियां प्रति वर्ष कर रहा है। मोदी जी आपकी मंशा क्या है। देश कभी इनका माफ नहीं करेगा। बहाना किया जा रहा है आंख से आसू निकाल देगा। पैसा नहीं है हम सेना को तन्ख्वा नहीं दे सकते। सेना के लिए हमारे पास पैसे नहीं है। मैं भारतीय जनता पार्टी के नेताओं से कहता हूं कि जो पैसा लूट कर ले गये हैं उनसे वसूली करो। देश की सीमा की सुरक्षा के नाम पर किसी भी तरह  समझौता नहीं करो। पेंशन बहाल करो। सेना की नौकरी युवा को बहाल करो।

यह भी पढ़ें- कांग्रेस ने कन्हैयालाल हत्याकांड के आरोपित रियाज अटारी को बताया भाजपा कार्यकर्ता, मांगा जवाब

बता दें कि संजय सिंह लगातार भाजपा पर हमलावर हैं। कल ही पूरे देश में आप ने तिरंगा शाखा का उद्घाटन किया था। जहां पर संजय सिंह ने तमाम कार्यकर्ताओं के साथ संविधान की प्रस्तावना पढ़ी थी। आप का कहना था कि 1000 तिरंगा शाखा का उद्घाटन पूरे देश में किया गया।

यह भी पढ़ें- कन्हैयालाल के घर पहुंचे CM अशोक गहलोत, पीड़ित परिवार को सौंपा 51 लाख रुपये का चेक, दोनों बेटों को सरकारी नौकरी भी देने का किया ऐलान