सिसोदिया ने CBI से पूछताछ टालने का किया आग्रह, कहा बजट की तैयारी में हूं व्यस्त

मनीष सिसोदिया
मीडिया से बात करते डिप्‍टी सीएम मनीष सिसोदिया।

आरयू वेब टीम। दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने रविवार को सीबीआइ से दिल्ली आबकारी नीति मामले में फरवरी के अंतिम सप्ताह तक अपनी पूछताछ टालने का आग्रह किया। साथ ही सिसोदिया ने कहा कि वो शहर के बजट को अंतिम रूप देने में व्यस्त हैं। डिप्टी सीएम ने आगे कहा, मुझे कल सीबीआइ का नोटिस मिला था और आज ही पूछताछ के लिए बुला लिया। इसपर मैंने सीबीआइ को लेटर लिखा है।

मीडिया से बात करते हुए डिप्‍टी सीएम ने बताया कि इस समय मैं दिल्ली का बजट बनाने में लगा हूं। बजट के काम में देरी नहीं हो, इसलिए एक-एक दिन मेरे लिए अहम हैं। उन्होंने आगे कहा कि मैं सीबीआइ के सवालों से नहीं भाग रहा, सिर्फ यह कह रहा हूं कि बजट के काम में इसका असर न हो। सिसोदिया ने आगे कहा कि मैंने सीबीआइ से पूछताछ के लिए फरवरी अंत तक का समय मांगा है।

यह भी पढ़ें- CBI ने पूछताछ के लिए बुलाया, तो बोले मनीष सिसोदिया मेरे खिलाफ लगा रखी है पूरी ताकत

साथ ही ये भी कहा कि मुझे आशंका है कि भाजपा मेरी गिरफ्तारी करवा सकती है, लेकिन मैं गिरफ्तारी से नहीं डरता और न ही मैं सवालों से भाग रहा हूं। मैं सीबीआइ के हर सवाल का जवाब दूंगा। गौरतलब है कि अधिकारियों ने कहा कि सिसोदिया को इस मामले में चार्जशीट दायर किए जाने के करीब तीन महीने बाद रविवार को पूछताछ के लिए बुलाया गया। चार्जशीट में आप नेता को आरोपित के रूप में नामित नहीं किया गया है क्योंकि उनके और अन्य संदिग्धों के खिलाफ जांच अभी भी चल रही है।

यह भी पढ़ें- मनीष सिसोदिया ने कहा, CBI ने फिर मारा मेरे दफ्तर पर छापा, न कुछ मिला, न मिलेगा