मोदी सरकार जितना काम 1947 के बाद बनी सरकारों ने किया होता तो देश से दूर हो जाती गरीबी: योगी आदित्‍यनाथ

परिवर्तन कुंभ
कार्यक्रम को संबोधित करते सीएम योगी।

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। डॉ. राम मनोहर लोहिया राष्ट्रीय विधि विश्‍वविद्यालय में सोमवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने परिवर्तन कुंभ का शुभारंभ किया। इस दौरान योगी ने कहा कि जिसकी जैसी दृष्टि उसकी वैसी सृष्टि। उन्‍होंने कांग्रेस की ओर इशारा करते हुए कहा कि जितना मोदी सरकार कर रही है, उतना अगर 1947 के बाद बनी सरकारों ने किया होता तो देश से गरीबी दूर हो जाती।

हमारी सरकार रामराज्य लाने का कर रही काम

सीएम ने लोगों को संबोधित करते हुए आगे कहा, केंद्र और यूपी की सरकार शासन की योजनाओं का लाभ लोगों तक पहुंचा रही है। अगर सही से गांवों तक योजनाओं का लाभ पहुंचा दिया जाए तो रामराज्य आ जाएगा। हमारी सरकार यही रामराज्य लाने का काम कर रही है।

जल्द ही भव्य राम मंदिर का होने जा रहा निर्माण

उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश श्रीराम की जन्मभूमि है। अयोध्या में जल्द ही भव्य राम मंदिर का निर्माण होने जा रहा है। यह भारतीय आस्था के साथ वनवासी समाज को मान्यता देना है। वनवासी समाज को मान्यता देने का काम श्रीराम ने किया था। यही काम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर रहे हैं। शासन की योजनाओं का लाभ देकर। आज बिना भेदभाव के सभी को लाभ दिया जा रहा है।

यह भी पढ़ें- सीएम योगी की घोषणा, युवाओं को इंटर्नशिप कराएगी सरकार, देगी ढाई हजार रुपये महीना