राम जन्मभूमि पूजन की खुशी में भाजपा के प्रदेश मुख्यालय में भी मनाया गया जश्‍न

भूमि पूजन की खुशी

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। लंबे समय के इंतजार के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा अयोध्‍या में राम मंदिर के भूमि पूजन करते ही देश भर में राम भक्‍तों, भाजपा नेता व कार्यकर्ताओं में उल्‍लास का माहौल है। आज भाजपा के राजधानी लखनऊ स्थित प्रदेश मुख्‍यालय पर राम मंदिर के भूमि पूजन की खुशी में उत्‍सव सा माहौल रहा।

दिन भर के उत्‍सव के बाद शाम को कार्यालय में रामदरबार की पूजा अर्चना व भजन कीर्तन की धुनों के बीच दीपोत्सव का कार्यक्रम शुरू हुआ। जहां भाजपा के प्रदेश महामंत्री (संगठन) सुनील बंसल व अन्य पार्टी पदाधिकारियों ने पूजा अर्चना की।

यह भी पढ़ें- राम जन्‍मभूमि शिलान्‍यास: अशोक सिंघल व आडवाणी को याद कर बोले मोहन भागवत, इसके लिए कई लोगों ने दिया बलिदान

पार्टी के राज्य मुख्यालय पर कार्यकर्ताओं ने कई स्थानों पर रंगोलियां बनाकर श्रीराम के भव्य मंदिर निर्माण के लिए आज हुए भूमि पूजन को लेकर अपनी खुशियों का प्रकटीकरण किया। शाम होते-होते पूरा कार्यालय हजारों दीपकों से जगमगाने लगा।

यह भी पढ़ें- बरसों से टाट व टेंट के नीचे रह रहे रामलला के लिए अब होगा भव्य मंदिर का निर्माण: PM मोदी

इस अवसर पर कार्यकर्ताओं ने आतिशबाजी की और एक दूसरे को मिठाई खिलाकर अयोध्या में भव्य श्रीराम मंदिर के निर्माण कार्य की शुरूआत होने के लिए बधाई देते हुए हर्ष व्यक्त किया। पूरे पार्टी कार्यालय को झालर व लाइटों की रोशनी से भी सजाया गया।

पांच सौ सालों तक रामभक्तों के संघर्ष…

इस मौके पर सुनील बंसल ने कहा कि लगभग पांच सौ सालों तक रामभक्तों के संघर्ष, आस्था, विश्‍वास, तप व प्रयास से यह दिन आया है। दुनियाभर के रामभक्‍तों के भरोसे व आस्था के अनुरूप आज अयोध्या में प्रभु श्रीराम के भव्य मंदिर के निर्माण के लिए भूमि पूजन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों संपन्‍न हुआ, अब अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण का स्वप्न भी साकार होने जा रहा है।

यह भी पढ़ें- अब BJP अध्‍यक्ष स्‍वतंत्र देव, मंत्री महेंद्र सिंह और विधायक पाए गए कोरोना पॉजिटिव

पार्टी कार्यालय पर हुए दीपोत्सव के कार्यक्रम में पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष जेपीएस राठौर, प्रदेश महामंत्री विजय बहादुर पाठक, गोविन्द नारायण शुक्ला, आईटी सेल के संयोजक व प्रदेश प्रवक्‍ता संजय राय, प्रदेश मुख्यालय प्रभारी भारत दीक्षित, सह प्रभारी चौधरी लक्ष्मण सिंह, अतुल अवस्थी, आईटी सेल के सहसंयोजक अंकित चंदेल, अरुणकांत त्रिपाठी, सौरभ, सत्यप्रकाश व राजकुमार समेंत भाजपा के अन्‍य नेता व कार्यकर्ता मौजूद रहें।

यह भी पढ़ें- संपन्‍न हुआ राम मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन, प्रधानमंत्री मोदी ने रखी आधारशिला