आरयू ब्यूरो
लखनऊ। मोहनलालगंज के अतरौली गांव में आज सुबह 40 वर्षीय व्यक्ति ने फांसी लगाकर जान दे दी। मृतक बीती रात नर्सिंग होम में कार्यरत अपनी पत्नी को लेने गया था, तभी विवाद होने पर डॉक्टर व उसके बेटे ने उसकी पिटाई कर दी थी। पत्नी के सामने पति को पिटाई इतनी नागवार गुजरी की उसने आत्महत्या कर ली। पुलिस शव को पोस्टमॉर्ट के लिए भेजने के साथ ही घटना की छानबीन कर रही है।
इंस्पेक्टर मोहनलालगंज ने बताया कि मूल रूप से सीतापुर के मथना गांव निवासी नरेंद्र सिंह चौहान अतरौली में पत्नी अंजू, बेटी सोनिया व बेटे विवेक के साथ रहता था। नरेंद्र प्राइवेट वाहन चलाता था, जबकि अंजू मोहनलालगंज स्थित डाक्टर शरद गुप्ता के भारती नर्सिंग होम में काम करती है।
पत्नी पर करता था शक
नर्सिंग होम में अंजू के किसी से अवैध संबंध होने के शक में नरेंद्र काफी दिनों से उसे नौकरी छोड़ने के लिए कह रहा था। बुधवार को अंजू नर्सिंग होम में नाइट ड्यूटी करने गई थी।
पिटाई के बाद भी पति के साथ नहीं गई अंजू
रात करीब एक बजे नरेंद्र उसे घर ले जाने नर्सिंग होम पहुंच गया। पत्नी साथ चलने के लिए राजी नहीं हुई। जिसके बाद दोनों में झगड़ा होने लगा। शोर-शराबा सुनकर ऊपर ही रह रहे शरद गुप्ता और उनका बेटा हर्ष नीचे आ गया।
आरोप है कि इस दौरान बाप-बेटे ने मिलकर नरेंद्र को पीट दिया। पिटाई के बाद भी अंजू उसके साथ नहीं लौटी तो घायल अवस्था में नरेंद्र थाने पहुंचा। जहां पुलिस ने उसका मेडीकल कराने के साथ ही आरोपित बाप-बेटे के खिलाफ एनसीआर दर्ज की।
पत्नी की बेवफाई के शक और पिटाई से आहत नरेंद्र भारी मन से घर पहुंचा। सुबह बेटी-बेटा के टहलने जाने पर नरेंद्र ने पंखे के सहारे रस्सी के फंदे से झूलकर जान दे दी। सोनिया और विवेक वापस लौटे तो पिता की लाश फंदे से लटकती देख दोनों ने रोना-पीटना शुरू कर दिया।
इंस्पेक्टर मोहनलालगंज के अनुसार आरोपित बाप-बेटे के साथ ही पत्नी से भी घटना के संबंध में पूछताछ की गई है। नरेंद्र के घरवालों की ओर से तहरीर मिलने पर पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी।