आरयू ब्यूरो
लखनऊ। पूर्व मुख्यमंत्री बाबू बनारसी दास के 56 वर्षीय बेट डॉ. अखिलेश दास का आज सुबह हार्ट अटैक से निधन हो गया। वरिष्ठ कांग्रसी नेता व पूर्व कैबिनेट मंत्री अखिलेश दास की तड़के तबियत बिगड़ने पर लारी कार्डियोलॉजी पहुंचाया गया। जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया।
घटना के समय डॉ. दास घर में अकेले थे। उनका परिवार दिल्ली स्थित आवास पर था। घर के कर्मचारी के अनुसार सुबह साढ़े आठ बजे उन्हें जगाने की कोशिश की गई तो वह बेहोश मिले। जिसके बाद डॉ. दास को अस्पताल पहुंचाया गया।
अखिलेश दास के निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया पर शोक जताते हुए लिखा कि सामाजिक जीवन में उनके योग्दान को भुलाया नहीं जा सकता। वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव समेत तमाम दिग्गज उनके विक्रमादित्य मार्ग स्थित आवास पर पहुंचे। राज्यपाल रामनाईक समेत, राजनीति, खेल, शिक्षा, समाज सेवा और पत्रकारिता से जुड़ी हस्तियों ने उनकी मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त किया।
शाम पांच बजे भैसाकुंड स्थित बैकुंठ धाम में उनका अंतिम संस्कार किया गया। बेटे विराज सागर दास ने उन्हें मुखग्नि दी। इस दौरान काफी बड़ी संख्या में विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े लोग मौजूद रहे।
डॉ. दास जनवरी 2006 से मई 2008 तक यूपीए सरकार मे इस्पात मंत्री जबकि मई 1993 से नवंबर 1996 तक लखनऊ के मेयर भी रह चुके हैं। वह 1996 से 2014 लगातार तीन बार राज्य सभा के सदस्य रहे। इसके साथ ही वह बीबीडी यूनिवर्सिटी के चेयरमैन भी थे।
साथ ही वह नेशनल लेवल के बैडमिंटन प्लेयर व भारतीय बैडमिंटन संघ के अध्यक्ष भी रह चुके हैं। अखिलेश दास राजनीतिक, पत्रकारिता, खेल और शिक्षा जगत में काफी लोगों से जुड़े हुए थे।