मायावती की मोदी सरकार से मांग, “नवंबर तक नहीं, कोरोना प्रकोप जारी रहने तक दिया जाए गरीबों को अनाज”

मायावाती
फाइल फोटो।

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा देश के 80 करोड़ गरीबों को नवंबर (पांच महीनों) तक मुफ्त अनाज देने की घोषणा के अगले दिन बसपा सुप्रीमो मायावती ने भी मोदी सरकार के सामने एक मांग रख दी है। मायावती ने बुधवार को कहा है कि गरीबों को नवंबर तक नहीं बल्कि, कोरोना का प्रकोप जारी रखने तक सरकार द्वारा मुफ्त अनाज दिया जाए।

मायावती द्वारा इस मांग को उठाने को लेकर लोग गरीबों के फायदे के साथ ही नुकसान के साथ भी जोड़कर देख रहें हैं, लोगों का मानना है कि अगर पांच महीने से पहले कोरोना का दो से तीन महीनों में प्रकोप रुक गया और प्रधानमंत्री ने मायावती की बात मान ली तो ऐसे हालात में गरीबों को पांच की जगह दो से तीन महीने तक ही मुफ्त अनाज मिल सकेगा। हालांकि कोरोना का प्रकोप के इतनी जल्‍दी थमने की आशंका कम ही है।

प्रधानमंत्री की घोषणा से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें- देश से बोले PM मोदी, समय पर लॉकडाउन व अन्य फैसलों ने बचाया लाखों लोगों का जीवन, ये खास बातें भी कहीं

यूपी की पूर्व सीएम ने आज सोशल मीडिया के जरिए ट्विट कर कहा कि, कोरोना वायरस व उस कारण लॉकडाउन की पाबंदी व बेरोजगारी आदि की जबर्दस्त मार से पीड़ित देशवासियों को भुखमरी की असहनीय स्थिति से बचाने के लिए ’पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना’ नवंबर तक नहीं बल्कि देश में कोरोना प्रकोप के जारी रहने तक अवश्य ही जारी रहनी चाहिए, बीएसपी की यह मांग है।

वहीं बसपा सुप्रीमो ने आज अपने एक अन्‍य ट्विट में कहा है कि कर्नाटक के बेलारी में कोरोना से हुई मौत पर शवों को गड्डे में फेंकने की घटना व दृश्य मानवता को शर्मसार करने वाला है। कोरोना मरीजों के साथ क्रूर व्यवहार की शिकायतें तो आम बात है, किन्तु उनकी लाशों के साथ इस प्रकार की दरिंदगी की सजा दोषियों को वहां की सरकार जरूर दे।

यह भी पढ़ें- मायावती का खुला ऐलान, इस मुद्दे पर BSP है भाजपा के साथ, खुद को BJP का प्रवक्‍ता बताने पर भी कांग्रेस को दिया जवाब