भारत-चीन विवाद के बीच लद्दाख पहुंचे प्रधानमंत्री, सैनिकों से बात कर बढ़ाया हौसला

लद्दाख
ब्रीफ कर प्रधानमंत्री को जानकारी देते सेना के अधिकारी।

आरयू वेब टीम। भारत-चीन सीमा पर तनाव के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को अचानक चीफ ऑफ डिफेंस स्टॉफ जनरल बिपिन रावत के साथ लेह पहुंचे। प्रधानमंत्री के इस औचक निरीक्षण के दौरान सेनाध्यक्ष जनरल एमएम नरवाणे भी रहे। इस दौरान पीएम मोदी ने सैनिकों से बात कर उनका हौसला बढ़ाया।

प्राप्‍त जानकारी के अनुसार सेना के अधिकारियों ने बॉर्डर की एक फॉरवर्ड लोकेशन नीमू में प्रधानमंत्री को ब्रीफ किया। पीएम की इस यात्रा से साफ संकेत है कि भारत सरकार अपने सैनिकों के साथ पूरी तरह खड़ी है। सूत्रों के अनुसार, पीएम मोदी सुबह करीब 9:30 बजे लेह पहुंच गए।

उन्होंने फार्वर्ड लोकेशन नीमू में सेना, एयरफोर्स और आईटीबीपी के जवानों से मुलाकात की। मोदी को जिस समय सेना के अधिकारी ब्रीफ कर रहे थे उस वक्त बड़ी संख्या में जवान वहां मौजूद थे। प्रधानमंत्री निमू में एक अग्रिम स्थल पर थलसेना, वायुसेना एवं आइटीबीपी के कर्मियों से बात कर रहे हैं। पीएम मोदी के इंस्टाग्राम अकाउंट से उनकी इस यात्रा की तस्वीर भी शेयर की गई है।

यह भी पढ़ें- विदेश मंत्रालय ने कहा, समझौते के अनुरूप विवाद सुलझाने को भारत-चीन में सहमति

इससे पहले, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह शुक्रवार को लेह जाने वाले थे। वे वहां सेना की तैयारियों और चीन के बीच गतिरोध का जायजा लेने वाले थे, हालांकि, रक्षा मंत्री की यात्रा में बदलाव हुआ। बता दें कि  भारत-चीन सीमा पर 15-16 जून को गलवान घाटी में हुई हिंसक झड़प हुई थी, जिसमें भारतीय सेना के 20 सैनिक शहीद हो गए थे।

यह भी पढ़ें- लद्दाख: चीनी सेना के साथ हुई हिंसक झड़प में भारतीय सेना के अधिकारी समेत 20 जवान शहीद