आरयू ब्यूरो, लखनऊ। लोकभवन के सामने अमेठी से आई मां-बेटी के आत्मदाह मामले में शनिवार को प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के नेता शिवपाल सिंह यादव ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। शिवपाल ने योगी सरकार से दोषी अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की हैं।
घटना को लेकर शिवपाल यादव ने ट्वीट कर कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि भूमि विवाद में अमेठी प्रशासन से न्याय न मिलने पर मां-बेटी को लखनऊ स्थित मुख्यमंत्री कार्यालय के सामने आत्मदाह करने को मजबूर होना पड़ा। प्रसपा मुखिया ने कहा कि यूपी सरकार आत्मदाह की घटना को गंभीरता से ले और पीड़ित पक्ष को न्याय प्रदान करे व दोषी अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई करे।
वहीं प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के नेता ने कानून-व्यवस्था को निशाना साधते हुए कहा कि लेखपाल, तहसीलदार व कहीं-कहीं एसडीएम के संरक्षण में जमीन पर कब्जे की शिकायतें पूरे प्रदेश से आ रही हैं। जब प्रशासन की भूमिका संदिग्ध हो तो न्याय कैसे संभव है। उन्होंने कहा कि मेरे द्वारा लागू राजस्व संहिता का उद्देश्य ही यह था कि ग्रामीणों को भूमि विवाद में उनके घर पर ही त्वरित न्याय मिल सके।
यह भी पढ़ें- दर्दनाक: दबंगों व पुलिस से त्रस्त अमेठी की मां-बेटी ने CM कार्यालय के बाहर लगाई खुद को आग, हालत गंभीर
गौरतलब है कि घटना सामने आने के बाद अमेठी की एसपी को अफसरों ने फटकार लगाई है। इसके बाद डीएम और एसपी ने पीड़ित परिवार के गांव जाकर मामले की जानकारी ली। मामले में जामो थाने के एसओ सहित चार पुलिसकर्मी निलंबित कर दिए गए हैं।
बता दें कि शुक्रवार शाम राजधानी लखनऊ में लोकभवन के सामने उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब अमेठी के जामो नगर की रहने वाली एक मां-बेटी ने आत्मदाह का प्रयास किया, जिसमें मां साफिया 80 प्रतिशत से अधिक जल गई है, जबकि बेटी गुड़िया लगभग 40 फीसदी जल गई है! मां-बेटी को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।