आरयू ब्यूरो, लखनऊ। अमेठी से आई मां-बेटी द्वारा खुद को लोकभवन के सामने आग लगा लेने के बाद से हड़कंप मचा है। वहीं इस मामले में ड्यूटी में लापरवाही बरतने वाले चार पुलिसकर्मी को सस्पेंड कर दिया गया है। साथ ही एमआइएम नेता कादिर खान और कांग्रेस नेता अनूप पटेल सहित चार केे खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। कादिर खान समेत एक महिला व सुल्तान नाम के एक और शख्स को भी गिरफ्तार कर लिया गया है।
शनिवार को रिजर्व पुलिस लाइन में पुलिस आयुक्त और संयुक्त पुलिस आयुक्त ला एंड आर्डर ने प्रेसवार्ता कर इसकी जानकारी दी। पुलिस कमिश्नर सुजीत पांडेय ने बताया कि लोकभवन पर आत्मदाह की घटना में पता चला है कि यह एक आपराधिक साजिश के अनुसार किया गया था, जिसमें कुछ लोगों ने महिलाओं को उकसाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। हमने एमआइएम नेता कादिर खान और कांग्रेस नेता अनूप पटेल सहित चार पर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
इस बीच पुलिस ने आत्मदाह के लिए उकसाने वाले आरोपित सुल्तान को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के अनुसार इनके मोबाइल की सीडीआर से इसकी पुष्टि हुई है। पुलिस ने बताया कि इससे पहले इस मामले में चार लोगों पर एफआईआर हुई। अमेठी में एमआइएम और कांग्रेस के नेताओं का नाम सामने आया है। आसमां और सुल्तान नाम के भी दो लोगों का नाम षड्यंत्र में शामिल है। इन चारों ने इन दोनों मां-बेटी को आत्मदाह के लिए प्रेरित किया। पहले ये दोनों कांग्रेस कार्यालय गए और अनूप पटेल से बात कराई। आसमां और कदीर खान को अरेस्ट किया गया है। बाद में सुल्तान भी गिरफ्तार हुआ है।
यह भी पढ़ें- दर्दनाक: दबंगों व पुलिस से त्रस्त अमेठी की मां-बेटी ने CM कार्यालय के बाहर लगाई खुद को आग, हालत गंभीर
पुलिस के अनुसार घटना से पूर्व दोनों महिलाएं कांग्रेस दफ्तर जाकर अनूप पटेल से मिली भी थीं। यही नहीं अनूप पटेल ने एक बड़े चैनल के पत्रकार को फोन करके कवरेज करने की बात कही थी। पत्रकार ने पुलिस को इस बात की जानकारी दी कि अनूप पटेल ने फोन करके पूरे मामले की जानकारी दी थी।
बता दें कि इस पूरे प्रकरण में अमेठी की एसपी को अफसरों ने फटकार लगाई है। जबकि एसएचओ जामो के अलावा छेड़छाड़ का विवेचक दारोगा व दो सिपाही निलंबित कर दिए गए हैं। एसपी ने एएसपी को पूरे मामले की जांच सौंप दी है। इसके बाद डीएम और एसपी ने पीड़ित परिवार के गांव जाकर मामले की जानकारी ली। मामले में जामो थाने के एसओ सहित चार पुलिसकर्मी निलंबित कर दिए गए हैं।