आरयू ब्यूरो, लखनऊ। हाल ही में आठ जिलों के डीएम को हटाकर प्रतीक्षारत किए जाने के बाद मंगलवार को योगी सरकार ने एक बार फिर उनको तैनाती दे दी है।
अनिल ढींगरा, योगेश कुमार शुक्ला और जितेंद्र बहादुर सिंह को छोड़कर अन्य आइएएस अफसरों का कम महत्व वाले पदों को संभालने की इस बार जिम्मेदारी दी गयी है।
मेरठ डीएम पद से हटाकर प्रतीक्षारत किए गए अनिल ढींगरा को विशेष सचिव एपीसी शाखा बनाया गया है। डीएम इटावा से हटाए गए जितेंद्र बहादुर को विशेष सचिव पीडब्ल्यूडी, सीतापुर डीएम से हटे अखिलेश तिवारी को विशेष सचिव एमएसएमई बनाया गया है।
यह भी पढ़ें- मेरठ-गाजीपुर समेत आठ जिलों के बदले DM, वेटिंग में डाले गए सात जिलाधिकारी
वहीं मेरठ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष पद से मऊ के डीएम बनाए जाने के बाद प्रतीक्षारत किए गए राजेश पांडेय को विशेष सचिव एपीसी शाखा बनाया गया है। डीएम ललितपुर से हटे योगेश कुमार शुक्ला को विशेष सचिव आबकारी, सुल्तानपुर डीएम पद से हटी सी इंदुमती को निदेशक अल्पसंख्यक कल्याण बनाया गया है।
इसी प्रकार तरह डीएम गाजीपुर से हटे ओपी आर्या को सदस्य राजस्व परिषद प्रयागराज और डीएम मऊ से हटे ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी को विशेष सचिव नियोजन बनाया गया है।