आरयू वेब टीम। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार एक प्रेसवार्ता में ऐलान करते हुए कहा कि दिल्ली में पानी की सप्लाई भरपूर होगी। उन्होंने कहा, “दिल्ली में पानी की सप्लाई आधुनिक देश की तरह होगी।” उन्होंने बताया की 930 मिलियन गेलन पानी का उत्पादन होता हैं। दिल्ली में हर व्यक्ति के लिए 176 लीटर (प्रतिदिन) पानी उपलब्ध है।
मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि दिल्ली में पानी की उपलब्धता भी बढ़ानी है, इसलिए हम उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड सरकार से बात कर रहे है। 930 मिलियन गेलन में से काफी पानी चोरी हो जाता हैं। हम कंसल्टेंट हायर कर रहे हैं, जो हमें बताएगा कि पानी की एक-एक बूंद का कैसे इस्तेमाल हो और पानी बर्बाद न हो।”
केजरीवाल ने कहा, “कंसल्टेंट हमें ये भी बताएगा कि दिल्ली के हर घर में पानी की उपलब्धता सुनिश्चित हो सके। हम इस लक्ष्य को पांच साल में हासिल करने की कोशिश करेंगे। आज हम बाबा आदम के जमाने में जी रहे हैं और अब 24 घंटे दिल्ली में पानी देने की राह पर चल पड़े हैं। दिल्ली सीएम ने आगे कहा, मैं सुनिश्चित करता हूं कि पानी का निजीकरण नहीं होगा। विपक्ष जो कह रहा है वैसा नहीं है, मैं खुद निजीकरण के पक्ष में नही हूं।”
यह भी पढ़ें- केजरीवाल सरकार का आदेश, दिल्ली में पांच अक्टूबर तक सभी स्कूल-कॉलेज रहेंगे बंद
गौरतलब है कि दिल्ली में कोरोना संक्रमण के मामले भी लगातार सामने आ रहे है। इससे पहले दिल्ली में कोरोना के मुद्दे पर डॉ. राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय के एक कार्यक्रम में बोलते हुए केजरीवाल ने कहा था, “दिल्ली ने दूसरी कोविड-19 वेव के पीक को पार कर लिया हैं। 16 सितंबर को दिल्ली में लगभग 4,500 मामले सामने आए, इसके बाद मामलों में कमी आने लगी।”