आरयू इन्टरनेशनल डेस्क।
सबकुछ होने के बाद भी छोटी-छोटी बातों के बहाने बनाकर अभाव का रोना रोते तो आपने बहुतों को देखा होगा, लेकिन इस मासूम बच्ची ने बिना हाथ के ही जीने केे लिए गजब का हौसला दिखाया है। मासूम के बुलंद हौसलों को देख अब लोग उसे सलाम करने के साथ ही इससे प्रेरणा भी ले रहे हैं।
जन्म से ही नहीं थे दोनों हाथ
रूस की इस मासूम बच्ची के जन्म से ही दोनों हाथ नहीं थे। वेसीलीना पैरों से खाना खाती हैं, आपको जानकर हैरानी होगी कि दूसरे बच्चों की तरह न उसका खाना इधर-उधर गिरता है और न ही चेहरा गंदा होता है।
दूसरे शब्दों में कहा जाए तो हाथ नहीं होने के बाद भी यह स्पेशल बच्ची हाथ वाले बच्चों से काफी बेहतर काम करती है। यह खाना खाने के साथ ही छोटे-मोटे काम भी पैरों से कर रही है। पहली बार वेसीलीना के कारनामों को देखने वाले दांतों तले अपनी उंगलियां दबा लेते है।
तेजी हो रहा फोटों वीडियों वॉयरल
नन्ही बच्ची की अनोखी प्रतिभा को देखते हुए लोग अब उसके फोटों व वीडियों बनाकर एक दूसरे को मिसाल के तौर पर भेज रहे है। यही वजह हैं वेसीलीना के फोटों, वीडियों अब दुनिया भर में तेजी से वॉयरल हो रहे हैं।