अब अखिलेश बनाएंगे आयोध्‍या में इन्‍टरनेशनल रामलीला पार्क, कैबिनेट में कई बड़े फैसले मंजूर

लोकसभा उपचुनाव
अखिलेश यादव (फाइल फोटो)

आरयू, ब्‍यरो

लखनऊ। मुख्‍यमंत्री अखिलेश यादव ने सोमवार को यूपी कैबिनेट बैठक में कई अहम फैसले पर अपनी मोहर लगा दी। जिसमें सबसे अहम आयोध्‍या में अन्‍तराष्‍ट्रीय स्‍तर का रामलीला थीम पार्क बनाना है। पार्क में रामायण और रामलीला के प्रसंग दिखाए जाने के साथ ही इसे बेहद आकर्षक बनाने का इरादा है। माना जा रहा हैं कि अयोध्‍या में भव्‍य पार्क बनाने का निर्णय केन्‍द्र सरकार के आयोध्‍या में म्‍यूजियम बनाने के फैसले का अखिलेश का जवाब है। इस दौरान चाचा शिवपाल भी सीएम के साथ थे।

जानें कैबिनेट में लिए गए महत्‍वपूर्ण फैसले-

-मोबाइल व टीवी समेत अन्‍य सामान बनाने के लिए सैंमसंग नोएडा में 1970 करोड़  रुपए का निवेश करेगी। इस फैसले से कम से कम डेढ़ हजार लोगों को रोजगार मिलेगा।

– मदरसा शिक्षकों को अब 15 हजार मानदेय मिलेगा। एक हजार रुपये बढ़ाया गया हैं।

-दिसंबर में फिल्‍म टेलीविजन इंस्‍टीट्यूट भवन का शिलान्‍यास किया जाएगा।

– पतंजलि यूपी में 2118 करोड़ का निवेश करेगा। इसकी संस्‍थाएं बुंदेलखण्ड के झांसी और यमुना एक्सप्रेस वे पर स्थापित होंगी। इस फैसले से आठ हजार लोगों को सीधे जबकि 50 हजार लोगों को अप्रत्यक्ष रूप से नौकरी मिलेगी।

– अब बंदी रक्षकों की ज्‍वाइनिंग पुलिस भर्ती बोर्ड द्वारा की जाएगी।