आरयू वेब टीम। बिहार में तीसरे और अंतिम चरण के लिए चुनाव प्रचार जोरों पर है। वहीं आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने महंगाई का मुद्दा उठाया है। गुरुवार को सहरसा में जनसभा को संबोधित कर आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने भाजपा पर तंज कसते हुए कहा, कि पहले प्याज की माला पहने घूमने वाली भाजपा को ‘महंगाई डायन लगती थी अब इन्हें महंगाई डायन नहीं भौजाई नजर आ रही है।’
आरजेडी नेता ने आगे कहा कि प्याज का दाम सेंचुरी और आलू का दाम हाफ सेंचुरी मार चुका है। यही भाजपा के लोग प्याज की माला पहनकर घूमा करते थे और गाना गाते थे ‘महंगाई डायन खाए जात है।’ अब जब प्याज का दाम सौ रुपए किलो हो गया है, अब इन्हें महंगाई डायन नहीं भौजाई नजर आ रही है।
यह भी पढ़ें- तेजस्वी यादव का सीएम पर तंज, नीतीश जी का पहला व आखिरी प्यार कुर्सी से चिपके रहना
मालूम हो कि तीसरे चरण का चुनाव 15 जिलों की 78 सीटों पर होना है। तीसरे चरण के मतदान के पूर्व सभी प्रमुख राजनीतिक दलों व उम्मीदवारों ने चुनाव प्रचार को लेकर अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव, रालोसपा अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा, लोजपा प्रमुख चिराग पासवान सहित अन्य प्रमुख नेता लगातार मतदाताओं को लुभाने के लिए चुनावी सभाओं को संबोधित कर चुके हैं।