आरयू ब्यूरो, लखनऊ। इन दिनों राजधानी लखनऊ की फिजा कुछ बदली-बदली सी है और हो भी क्यों न आखिरकार तहजीब के शहर में फिल्मी सितारों का जमावड़ा जो है। जहां एक ओर जॉन अब्राहम व राखी सावंत अपनी फिल्मों और वेब सीरीज की शूटिंग कर रहें हैं। वहीं मंगलवार को एक और फिल्म 14 फेरे…की शूटिंग शुरू हो गई है, जिसने लोगों को पहले ही चौंका दिया।
दरअसल आज सुबह जब लोग यात्रा के लिए लखनऊ जंक्शन पहुंचे तो वहां नई दिल्ली का बोर्ड देखकर हर कोई चौंक गया। लोगों को ये नहीं समझ नहीं आ रहा था कि लखनऊ जंक्शन दिल्ली जंक्शन में कैसे बदल गया। जब लोगों ने लाइट कैमरा एक्शन की आवाज लगी तो पता चला कि यहां फिल्म एक दूल्हा, एक दुल्हन और 14 फेरे… की शूटिंग चल रही है। देखते ही देखते लोगों का जमावड़ा लग गया।
फिल्म शूटिंग के लिए लखनऊ जंक्शन को सेट के तौर पर नई दिल्ली बनाया गया है। 14 फेरे एक कॉमेडी फिल्म है, जो सामाजिक संदेश भी देती है। फिल्म में अभिनेता विक्रांत मैसी और अभिनेत्री कृति खरबंदा लीड रोल में हैं। मंगलवार को लखनऊ जंक्शन पर फिल्माए गए सीन में दोनों ही मौजूद रहे। हाय-हेलो के साथ सामान्य मुलाकात का सीन फिल्माया गया।
लोकेशन की बात करें तो फिल्म लखनऊ में हजरतगंज और गोमतीनगर के साथ-साथ लखनऊ भर के अलग-अलग लोकेशन पर शूट की जाएगी। चार दिसंबर से शुरू हुई फिल्म की शूटिंग का डायरेक्शन दिव्यांशु सिंह का है। कहानी मनोज कलवानी ने लिखी है।
यह भी पढ़ें- अब लखनऊ में एक्शन सीन करते नजर आए बॉलीवुड एक्टर जॉन अब्राहम, एलयू में गुंड़ों को पीटा
फिल्म अगले साल नौ जुलाई को रिलीज होगी। कृति खरबंदा फिल्म में अदिति का किरदार निभा रही हैं। अदिति आत्मविश्वास के साथ अपनी बात रखने वाली आज की लड़की है, उसके पास बुलंद आवाज के साथ तेज दिमाग भी है।
वहीं, इस साल जनवरी में आई फिल्म ‘छपाक’ में दीपिका पादुकोण के साथ नजर आए विक्रांत मैसी इस फिल्म में छोटे शहर के लड़के संजय का किरदार निभा रहे हैं।