आरयू वेब टीम। जम्मू-कश्मीर के बारामुला के पट्टन इलाके में आतंकियों ने ग्रेनेड हमला किया है। इस हमले में पांच स्थानीय नागरिक घायल हो गए हैं। घायलों का उपचार चल रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार आतंकियों ने सुरक्षाबलों को निशाना बनाते हुए ग्रेनेड से हमला किया, लेकिन निशाना चूक गया और सड़क पर विस्फोट हो गया। इस घटना में पांच नागरिक घायल हो गए हैं। इस बीच हमलावरों को पकड़ने के लिए पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी गई है।
इस संबंध में कश्मीर के आइजीपी विजय कुमार ने मीडिया को बताया कि एक ओवर ग्राउंड वर्कर ने सिंघपोरा में उस समय ग्रेनेड फेंका, जब सुरक्षा काफिला राष्ट्रीय राजमार्ग से गुजर रहा था। हमले में चार से पांच नागरिक घायल हो गए, इन सभी कि हालत अस्पताल में स्थिर हैं। हम इसके पीछे के संगठन का पता लगा रहे हैं, उन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
यह भी पढ़ें- शोपियां में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में ढेर किए दो आतंकी, इंटरनेट सेवाएं बंद
दूसरी तरफ बुधवार सुबह से ही दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले के तिकेन इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच चल रही मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने तीन आतंकियों को मार गिराया है। मारे गए तीनों आतंकी अल बदर आतंकी संगठन के बताए जा रहे हैं।
सुरक्षाबलों को इलाके में आतंकियों के छिपे होने की जानकारी मिली थी, जिसके बाद सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया। इस दौरान आतंकियों की तरफ से गोलीबार शुरू हो गई। जवाब में सुरक्षाबलों ने भी आतंकियों पर फायरिंग कर तीन आतंकियों को ढेर कर दिया।