आरयू इन्टरनेशनल डेस्क।
कुदरत नए-नए खेल खेलकर हमेशा से ही अपना अहसास कराती रहती है। ऐसा ही एक मामला सामने आया है, जहां दो साल के एक बच्चे की पीठ पर तीसरा हाथ उग रहा है। लोगों ने इसे चमत्कार मानते हुए मासूम की पूजा-अर्चना शुरू कर दी हैं। दूसरी ओर बच्चे के घरवाले उसके भविष्य को लेकर काफी चिंतित हो गए है।
यह भी पढ़े- गजब! एक इंसान के दो चेहरे, एक जागता तो दूसरा सोता
नेपाल के तनुहान में रहने वाले इस बच्चे को डॉक्टरों ने काफी रेयर बिमारी स्पाइना बिफिडा बताई है। डॉक्टरों का कहना हैं कि बिमारी का इलाज सर्जरी है। अगर समय रहते ऐसा नहीं किया गया तो बच्चा पैरालाइज्ड भी हो सकता है। बच्चे के घरवालों का कहना हैं कि उनके पास मंहगे इलाज के लिए पैसे नहीं है।
यह भी पढ़े- इस मासूम के हौसले को दुनिया कर रही सलाम
दूसरी ओर गांववालें भी उन्हें गौरव को डॉक्टर के यहां इलाज कराने से मना करते है। परिजनों के अनुसार गौरव की पीठ पर जन्म से ही हाथ की आकृति थी। शुरू में तो उन्हें लगा कि मामला संभल जाएगा लेकिन शरीर के साथ ही तीसरे हाथ का तेजी से विकास होता देख अब बहुत चिंतित रहने लगे है।