आरयू ब्यूरो, लखनऊ। तीन कृषि कानूनों के विरोध में जहां एक ओर किसान दिल्ली बॉर्डर पर डटे हैं। वहीं दूसरी ओर विपक्ष इस मुद्दे को लेकर बीजेपी सरकार पर लगातार हमलावर है। गुरुवार को इसी क्रम में यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने मोदी सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि सत्ता में आने के लिए किए गए एक भी वादे को भाजपा सरकार ने अब तक पूरा नहीं किया है, जबकि किसानों को बर्बाद करने के लिए सरकार ने तीन नए कृषि कानूनों को लाकर साजिश रची है।
आज अपने एक बयान में सपा अध्यक्ष ने बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा है कि किसान भाजपा राज में सबसे ज्यादा अन्याय का शिकार है। सरकार ने किसानों से किया अपना वादा तो निभाया नहीं, उल्टे किसान विरोधी तीन कानून लाकर उसने कॉरपोरेट के हाथों किसानों को बर्बाद करने की साजिश रच डाली है। पूरे देश के किसान इसके खिलाफ आंदोलन कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें- अपराध व किसान उत्पीेड़न के विरोध में पदयात्रा निकाल रहे प्रसपा कार्यकर्ताओं को हिरासत में लेकर पुलिस ने भेजा ईको गार्डेन
साथ ही यूपी के पूर्व सीएम ने दावा किया कि सपा किसानों की अपनी पार्टी है। वह किसानों के संघर्ष में उनके साथ है। समाजवादी पार्टी ‘किसान घेरा’ कार्यक्रम के जरिए किसानों तक अपना समर्थन पहुंचाने के साथ समाजवादी सरकार की किसान कल्याणकारी योजनाओं की भी जानकारी देंगे।
वहीं कल से शुरू होने वाले अपने इस कार्यक्रम की जानकारी देते हुए अखिलेश ने कहा कि किसान घेरा कार्यक्रम में समाजवादी पार्टी के प्रमुख नेता गांवों में घेरा बनाकर अलाव के साथ चौपाल में किसानों से बातचीत करेंगे। उनकी समस्याओं पर चर्चा करेंगे और उनके संघर्ष में सहयोगी होने का भरोसा दिलाएंगे।