अपराध व किसान उत्पीेड़न के विरोध में पदयात्रा निकाल रहे प्रसपा कार्यकर्ताओं को हिरासत में लेकर पुलिस ने भेजा ईको गार्डेन

प्रसपा की पदयात्रा
प्रसपा कार्यकर्ताओं से बहस करती पुलिस।

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को प्रदेश में  अपराध, किसान व युवाओं केे उत्पीड़न को रोकने को लेकर चौक कोनेश्‍वर चौराहे से पदयात्रा निकाली। जिसके बाद कालीचरण डिग्री कालेज के पास मौजूद पुलिस ने घेराबंदी करतेे हुए कार्यकर्ताओं को हिरासत में लेकर बस से इको गार्डेन भेज दिया।

पदयात्रा के दौरान व्यापार महासभा के प्रदेश अध्यक्ष रामबाबू रस्तोगी ने बताया कि प्रसपा पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने कोनेश्वर चौराहे से पदयात्रा निकाली। शिवपाल संदेश जो कि शिवपाल सिंह यादव के द्धारा दी गई पुस्तक में व्यापारियों व देशवासियों को लाभान्वित करने के लिए जानकारी दी गई है। चाबी चुनाव चिन्ह का काम करने के लिए व्यापारियों और नगरवासियों को जागरूक करने जा रहे थे, लेकिन पुलिस ने रास्ते में रोक लिया।

यह भी पढ़ें- शिवपाल का भाजपा सरकार पर निशाना, नए कृषि कानूनों से होगा केवल पूंजीपतियों को फायदा

साथ ही कहा कि बीते तीन दिन पहले मोहनलालगंज में व्यापार मण्डल अध्यक्ष सुजीत पाण्डेय की हत्या कर दी गई, लेकिन पुलिस अपराधियों को नहीं पकड़ रही, बल्कि मौलिक अधिकारों का हनन कर रही। साथ ही प्रदेश के मुख्यमंत्री को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर जल्द सुजीत पाण्डेय के हत्यारे नहीं पकड़े गए तो सोमवार को व्यापारी मोहनलालगंज थाने का घेराव करेंगे।

इस मौके पर पिछड़ा वर्ग प्रदेश अध्यक्ष अनिल वर्मा, अजय यादव, नगर अध्यक्ष कल्पेश द्धिवेदी, राजेश शुक्ला, अधिवक्ता सभा प्रदेश अध्यक्ष अजीत सिंह चैहान, छात्र सभा प्रदेश अध्यक्ष दिनेश यादव, अजय कुमार सहित सैकड़ों पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें- किसानों के सर्मथन में उतरे शिवपाल ने कहा, किसानों से मंडियां छीनकर कॉरपोरेट कंपनियों को देना चाहती है भाजपा सरकार