सुजीत हत्याकांड: शिवपाल ने परिजनों से मुलाकात कर योगी सरकार पर बोला हमला

सुजीत हत्याकांड
सुजीत के परिजन से मुलाकात करते शिवपाल।

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। राजधानी स्थित मोहनलालगंज व्यापार मंडल के अध्यक्ष सुजीत पांडेय की हत्या को छह दिन गुजरने के बाद भी पुलि‍स हत्‍यारोपितों तक नहीं पहुंच सकी है। इस बीच सुजीत के परिजनों से मिलने के लिए शनिवार को प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल यादव उनके घर पहुंचे। जहां प्रसपा प्रमुख ने व्‍यापारी के परिजनों से संवेदना व्‍यक्‍त की।

इस दौरान शिवपाल ने योगी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि राजधानी में एक प्रतिष्ठित व्यक्ति की हत्या बताती है कि यूपी में कानून-व्यवस्था की स्थिति कितनी खराब हो चुकी है। हमारी मांग है कि इस हत्याकांड का जल्द से जल्द खुलासा हो। साथ प्रसपा मुखिया ने कहा कि यदि हत्‍यारोपित को पकड़ने में पुलिस सक्षम न हो तो मामले की जांच सीबीआइ से कराई जाए।

मोहनलालगंज व्यापार मंडल अध्यक्ष व प्रधान पति सुजीत पांडेय अक्सर अकेले चलते थ। सुजीत पांडेय की हत्या के बाद लखनऊ पुलिस की करीब आधा दर्जन पुलिस टीमें अलग-अलग तरीके और एंगल पर पूछताछ कर रही है। करीब 50 से ज्यादा लोगों से पुलिस अभी तक पूछताछ कर चुकी, लेकिन किसी के हाथ कोई खास सबूत या कोई संदिग्ध नहीं लगा है।

यह भी पढ़ें- मोहनलालगंज व्‍यापार मंडल अध्‍यक्ष की हत्‍या मामले में स्‍केच जारी, सुराग देने पर मिलेंगे 50 हजार कैश, पहचान भी रहेगी गुप्‍त

पुलिस के अधिकारियों का कहना है कि सुजीत पांडेय अकेले चलते थे, जिसकी वजह से उनके बारे में पूरी जानकारी किसी को नहीं हो है। हालांकि सवाल यह उठ रहा है कि सुजीत पांडेय की रेकी आखिर किसने की, क्या सुजीत पांडेय घटना वाले दिन जिस समय पहुंचे थे, वह अक्सर उसी समय अपने भट्टे में पहुंचते थे। छह दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस अभी तक इस मामले में कोई खास सुराग नहीं जुटा पाई है।

यह भी पढ़ें- लखनऊ में व्‍यापार मंडल अध्‍यक्ष व पूर्व प्रधान की हत्‍या, सफारी से उतरते ही बदमाशों ने बरसाईं गोलियां

बता दें कि बीते 20 दिसंबर को सुजीत पांडेय की गौरा भट्टा के पास बाइक सवार दो बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। वहीं जांच कर रही पुलिस टीम साल 2019 में हुई एक हत्या के साथ इस हत्या को जोड़कर देख रही है। दोनों मृतकों का प्रॉपर्टी से संबंधित कारोबार था। दोनों के पास लाइसेंसी असलहा था। दोनों अकेले चलते थे।

यह भी पढ़ें- बोले शिवपाल, नए कृषि कानून के जरिए भारत के किसानों पर पाश्‍चात्‍य मॉडल थोपने की कोशिश कर रही केंद्र सरकार