आरयू ब्यूरो, लखनऊ। कोरोना संक्रमण को हराने के लिए जल्द ही वैक्सीनेशन कि प्रक्रिया शुरू होनी है। वैक्सीनेशन अभियान शुरू करने से पहले स्वास्थ्य विभाग ने पूर्वाभ्यास शुरू कर दिया गया है। शनिवार को राजधानी के छह अस्पतालों में स्टाफ ने वैक्सीनेशन की बारीकियां समझीं। इस दौरान करीब 175 हेल्थ वर्कर को सुबह वैक्सीन का मैसेज भेजकर ट्रायल किया गया। इस दौरान मण्डलायुक्त रंजन कुमार व पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर ने एसजीपीजीआई में कोविड-19 वैक्सीनेशन के लिए की गयी व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
डिस्ट्रिक्ट इम्युनाइजेशन ऑफीसर डॉ. एमके सिंह के मुताबिक राजधानी के पांच सरकारी और एक निजी अस्पताल में पूर्वाभ्यास किया गया। इसमें सरकारी अस्पताल केजीएमयू, पीजीआइ, लोहिया संस्थान, माल व मलिहाबाद सीएचसी शामिल हैं। वहीं, सहारा अस्पताल निजी क्षेत्र का है। इन सभी अस्पतालों में सुबह दस बजे से पूर्वाभ्यास शुरू किया गया। केजीएमयू के कलाम सेंटर, पीजीआइ के ओल्ड ओपीडी आरटीएच में, लोहिया संस्थान के एकेडमिक ब्लॉक में वैक्सीनेशन का पूर्वाभ्यास किया गया। इस दौरान डॉ. एमके सिंह समेत कई स्वास्थ्य अफसरों ने अस्पताल पहुंचकर स्टाफ द्वारा किए पूर्वाभ्यास कर निरीक्षण किया।
वहीं पीजीआई में न्यूरोलॉजी डिपार्टमेंट में कुल सात लोगों पर वैक्सीन का ट्रायल हुआ। इस मौके पर स्वास्थ विभाग के बड़े अधिकारियों के अलावा ओपीडी प्रभारी डॉक्टर आरपी सिंह चीफ नर्सिंग सुपरीटेंडेंट के सोलंकी मौजूद थी। नेफ्रो डिपार्टमेंट की सिस्टर पूजा त्रिपाठी ने वैक्सीनेशन की जिम्मेदारी संभाली।
यह भी पढ़ें- केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने कहा, टल गया कोरोना का बुरा समय, अगले महीने से शुरू होगा टीकाकरण
निरीक्षण के समय डॉ. अमित गोयल द्वारा मण्डलायुक्त को बताया गया कि एसजीपीजीआइ की पुरानी ओपीडी में वैक्सीनेशन सेंटर बनाया गया है। जिसको तीन हिस्सों में बांटा गया, पहले हिस्से में पेशेंट का डेटा वेरीफिकेशन किया जाएगा, दूसरे में वैक्सीनेशन किया जाएगा व तीसरे हिस्से में अबर्जरवेशन एरिया बनाया गया है, जहां पर वैक्सीनेशन के पश्चात पेशेंट को अबर्जरवेशन में 30 मिनट रखा जाएगा, जिससे यदि कोई रियेक्शन होता है तो उसका उपचार किया जा सके। साथ ही चार बेड का एक केबिन भी बनाया गया है, जिसमें पेशेंट को रखा जाएगा व इमरजेंसी के लिए भी चार बेड रिजर्व रखे जाएंगे।
वहीं रंजन कुमार ने बताया कि आज कोविड़-19 वैक्सीनेशन की तैयारी परखने के लिये एसजीपीजीआइ, केजीएमयू, आरएमएल समेत सीएचसी माल व मलिहाबाद और सहारा हास्पिटल में ड्राई रन वैक्सीनेशन टेस्ट किया गया। उन्होंने बताया कि कोविड प्रोटोकाल के तहत वैक्सीनेशन की सभी व्यवस्थायें सुचारू रूप से संपन्न करा ली गयी है।