मायावती की मांग, ‘तांडव’ वेब सीरीज के आपत्तिजनक दृश्यों को हटाया जाए

मायावती

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। हाल ही में रिलीज हुई वेब सीरीज ‘तांडव’ लगातार विवादों में उलझती जा रही है। बीती रात जहां लखनऊ में इससे जुड़े लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया है। वहीं अब बसपा सुप्रीमो मायावती ने मांग उठाई है कि ‘तांडव’ वेब सीरीज के आपत्तिजनक दृश्यों को हटाया जाए जिससे कि समाज में अशांति नहीं फैले।

सोमवार को यूपी की पूर्व सीएम ने इस बारे में ट्विट कर कहा है कि ‘तांडव’  वेब सीरीज में धार्मिक व जातीय आदि भावना को आहत करने वाले कुछ दृश्यों को लेकर विरोध दर्ज किए जा रहे हैं, जिसके संबंध में जो भी आपत्तिजनक है उन्हें हटा दिया जाना उचित होगा।

यह भी पढ़ें- वेब सीरीज ए सूटेबल ब्वॉय के दृश्यों पर एमपी सरकार ने जतायी आपत्ति, अफसरों को दिए कार्रवाई के निर्देश

मायावती ने अपनी मांग के पीछे सोशल मीडिया पर तर्क देते हुए आगे कहा है कि आपत्तिजनक दृश्य हटाए जाएं जिससे कि देश में कहीं भी शांति, सौहार्द व आपसी भाईचारे का वातावरण खराब न हो।

बता दें कि वेब सिरीज ‘तांडव’ का प्रोमो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल होेने के बाद कई तरह की टिप्पणियां की जा रही हैं। हजरतगंज थाने में तैनात एसएसआई अमरनाथ यादव ने इस मामले में अमेजन की ओरिजिनल कंटेंट हेड अपर्णा पुरोहित, सिरीज के डायरेक्टर अली अब्बास जफर सहित चार पर मुकदमा दर्ज कराया है। आरोप है कि इस सिरीज से समुदाय विशेष की भावनाएं भड़क सकती हैं।

यह भी पढ़ें- भावनाएं भड़काने के मामले में वेब सीरीज तांडव के डायरेक्‍टर समेत चार के खिलाफ लखनऊ में मुकदमा दर्ज